मसूरी: पंडित दीनदयाल पार्क में प्रशासन ने उनकी प्रतिमा को पुनः स्थापित कर दिया है. इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी व्याप्त है. मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने एसडीएम मनीष कुमार का पुनः प्रतिमा स्थापित करने पर आभार व्यक्त किया है. एसडीएम से मसूरी में स्थापित सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं को संरक्षित करने को लेकर नगर पालिका को निर्देशित करने का आग्रह किया.
भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि महान पुरुषों की प्रतिमा युवा पीढ़ी के साथ लोगों को उनके द्वारा किए गए समाज हित के कार्यों को याद दिला कर उनके मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करती हैं. ऐसे में कुछ असामाजिक तत्व आपसी सौहार्द को बिगाड़ने के लिए इन प्रतिमाओं से छेड़छाड़ करते हैं. जिसको रोका जाना चाहिए. उन्होंने एसडीएम मसूरी से स्थापित सभी महापुरुषों की प्रतिमा के पास सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग भी की.
पढ़ें: प्रीतम सिंह ने सीएम त्रिवेंद्र पर कसा तंज, कहा- जीरो टॉलरेंस की सरकार भ्रष्टाचार में डूबी
बता दें कि, दीपावली पर असामाजिक तत्वों द्वारा दीनदयाल पार्क पर लगी पंडित दीनदयाल की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखा गया था. इसको लेकर एसडीएम मसूरी और मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल ने दीनदयाल पार्क का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी थी. मसूरी पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था.