ETV Bharat / state

PRD और UPNL के आउटसोर्स कर्मचारियों का हल्ला बोल, समायोजन की मांग को लेकर किया सचिवालय कूच - पीआरडी और उपनल के आउटसोर्स कर्मचारियों का हल्ला बोल

पीआरडी और उपनल के आउटसोर्स कर्मचारियों (protest of outsourced employees in Dehradun) ने आज देहरादून में विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर सचिवालय कूच किया. साथ ही उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी (Slogans against the government of outsourced employees) की.

protest of outsourced employees in Dehradun
PRD और UPNL कर्मियों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Apr 22, 2022, 1:34 PM IST

Updated : Apr 22, 2022, 2:47 PM IST

देहरादून: कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डालकर सरकारी अस्पतालों में अपनी सेवाएं दे रहे आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवाएं (Outsourced employees terminated) 31 मार्च को समाप्त कर दी गई थी. तब से ही पीआरडी और उपनल के आउटसोर्स कर्मचारी पुनः बहाली की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं. आज अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत स्वास्थ्य कर्मियों ने सचिवालय कूच (Secretariat march of outsourced employees) किया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सचिवालय से पहले ही बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. रोके जाने से आक्रोशित प्रदर्शनकारी सड़क पर ही धरने पर बैठ गए. जिसके बाद सभी ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी (Slogans against the government of outsourced employees) की.

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उन्होंने कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों की सेवा की, लेकिन जब काम निकल गया तब सरकार ने उनकी सेवाएं समाप्त कर दी. प्रदर्शनकारी मुकेश ने कहा कि आज भी हम अपनी सेवा बहाली की मांग को लेकर 28 दिन से आंदोलनरत हैं. लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है. उन्होंने कहा स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर हमारे निवेदन के संबंध में कहा था कि रिक्त पदों के सापेक्ष हमें समायोजित किया जाएगा. लेकिन आज तक हमारे समायोजन के संबंध में कोई भी शासनादेश जारी नहीं किया गया है.

PRD और UPNL के आउटसोर्स कर्मचारियों का हल्ला बोल

पढ़ें- स्पीकर ऋतु खंडूड़ी का बड़ा बयान, बोलीं- कोटद्वार का जिला होना जरूरी, KV को लेकर कही ये बात

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कोरोना महामारी की पहली, दूसरी और तीसरी लहर में उन्हें उपनल, पीआरडी, एनएचएम, जेड सिक्योरिटी के माध्यम से रखा गया था. लेकिन 31 मार्च को 2186 कर्मचारियों की स्वास्थ्य कर्मियों के रूप में सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं. उन्होंने मांग की कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रसार की रोकथाम, बचाव और उपचार में तैनात 2186 संविदा कर्मचारियों को पुनः बहाली दी जाए. प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर वादाखिलाफी का भी आरोप लगाया.

देहरादून: कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डालकर सरकारी अस्पतालों में अपनी सेवाएं दे रहे आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवाएं (Outsourced employees terminated) 31 मार्च को समाप्त कर दी गई थी. तब से ही पीआरडी और उपनल के आउटसोर्स कर्मचारी पुनः बहाली की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं. आज अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत स्वास्थ्य कर्मियों ने सचिवालय कूच (Secretariat march of outsourced employees) किया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सचिवालय से पहले ही बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. रोके जाने से आक्रोशित प्रदर्शनकारी सड़क पर ही धरने पर बैठ गए. जिसके बाद सभी ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी (Slogans against the government of outsourced employees) की.

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उन्होंने कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों की सेवा की, लेकिन जब काम निकल गया तब सरकार ने उनकी सेवाएं समाप्त कर दी. प्रदर्शनकारी मुकेश ने कहा कि आज भी हम अपनी सेवा बहाली की मांग को लेकर 28 दिन से आंदोलनरत हैं. लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है. उन्होंने कहा स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर हमारे निवेदन के संबंध में कहा था कि रिक्त पदों के सापेक्ष हमें समायोजित किया जाएगा. लेकिन आज तक हमारे समायोजन के संबंध में कोई भी शासनादेश जारी नहीं किया गया है.

PRD और UPNL के आउटसोर्स कर्मचारियों का हल्ला बोल

पढ़ें- स्पीकर ऋतु खंडूड़ी का बड़ा बयान, बोलीं- कोटद्वार का जिला होना जरूरी, KV को लेकर कही ये बात

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कोरोना महामारी की पहली, दूसरी और तीसरी लहर में उन्हें उपनल, पीआरडी, एनएचएम, जेड सिक्योरिटी के माध्यम से रखा गया था. लेकिन 31 मार्च को 2186 कर्मचारियों की स्वास्थ्य कर्मियों के रूप में सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं. उन्होंने मांग की कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रसार की रोकथाम, बचाव और उपचार में तैनात 2186 संविदा कर्मचारियों को पुनः बहाली दी जाए. प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर वादाखिलाफी का भी आरोप लगाया.

Last Updated : Apr 22, 2022, 2:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.