देहरादून: राज्यपाल के पद से इस्तीफा देने के बाद सोमवार को उत्तराखंड की निवर्तमान राज्यपाल बेबी रानी मौर्य दिल्ली के लिए रवाना हो गई हैं. इस दौरान उन्हें दिल्ली रवानगी से पहले राजभवन और जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
बता दें कि दिल्ली रवानगी से पहले जहां राजभवन में उन्हें भारतीय सेना की कोर मराठा बटालियन की टुकड़ी ने सलामी दी. तो वहीं, जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पुलिस बल की ओर से उन्हें सलामी दी गई. इसके अलावा निवर्तमान राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के दिल्ली रवाना होने से पहले मंत्री गणेश जोशी, मुख्य सचिव उत्तराखंड, एसएसपी देहरादून समेत अन्य अधिकारियों ने उनसे शिष्टाचार भेंट कर विदाई दी.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं! हरीश रावत-गणेश गोदियाल और प्रीतम सिंह पहुंचे दिल्ली
बेबी रानी मौर्य उत्तराखंड की 7वीं राज्यपाल थीं. उन्होंने 26 अगस्त 2018 को अपना पदभार ग्रहण किया था. वहीं अब उनके इस्तीफे के बाद उत्तराखंड के 8वें राज्यपाल के तौर पर रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह जल्द ही कार्यभार संभालेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 15 सितंबर तक उत्तराखंड के नए राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह बतौर राज्यपाल पदभार ग्रहण कर सकते हैं.