देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन-प्रशासन काफी एहतियात बरत रहा है. शासन में 16 जनवरी तो सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हैं. शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं. हालांकि इस दौरान ऑनलाइन क्लासेस स्कूल चला सकते हैं.
उत्तराखंड में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. प्रदेश में 10 जनवरी को भी 1,292 नए केस मिले हैं. वहीं 5 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में इस समय एक्टिव (जिनका इलाज चल रहा है) केसों की संख्या 5009 हो गई है. यहीं कारण है कि स्वास्थ्य विभाग के साथ शासन-प्रशासन भी विशेष सतर्कता बरत रहा है. ताकि कोरोना पर काबू पाया जा सकें. इसलिए शासन ने कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने के निर्णय लिया है.
पढ़ें- उत्तराखंड में मिले 1292 नए कोरोना पॉजिटिव, 5 मरीजों की मौत
शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने जो आदेश जारी किया है, उसके मुताबिक भौतिक रूप सभी स्कूल बंद करेंगे. इस दौरान स्कूल ऑनलाइन क्लासेस जारी रख सकते हैं. बता दें कि कोरोना के कारण अभिभावक संघ ने स्कूलों को बंद रखने की मांग की थी.