देहरादून/चमोली/श्रीनगर: पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दामों का विरोध शुरू हो गया है. इसी कड़ी में बढ़ती महंगाई का विरोध करते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क के सामने प्रदर्शन किया. इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आम आदमी पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने चूल्हे में रोटी बनाकर और प्याज की माला पहन कर महंगाई का विरोध किया.
![protest against rising inflation](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-pau-03-cogresh-virodh-pkg-uk10034_18022021151556_1802f_1613641556_41.jpg)
श्रीनगर में कांग्रेस का प्रदर्शन
श्रीनगर में लगातार बढ़ रही महंगाई के विरोध में यूथ कांग्रेस के कार्यकताओं ने गोला पार्क में धरना दिया. इस दौरान कार्यकताओं ने हाथों में बैनर ओर सड़क पर गैस सिलेंडर रख अपना विरोध जाहिर किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये सरकार आम जनता से रोटी-कपड़ा और मकान छीनने का कार्य कर रही है. साथ में किसानों के इतने विरोध के बाद भी कृषि कानूनों को नहीं हटा रही है.
![protest against rising inflation](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-cha-congress-prdrshan-vis-uk10003_18022021173955_1802f_1613650195_479.jpg)
पढ़ें- देहरादून: मिलिट्री अस्पताल में घुस रहा फर्जी सूबेदार गिरफ्तार
चमोली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल और रसोई गैस सिलेंडरों के दामों में वृद्धि के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार बताया है. इस दौरान जिला मुख्यालय के मुख्य तिराहे पर प्रदर्शन किया और केंद्र व राज्य सरकार का पुतला दहन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा के शासन में महंगाई चरम पर है. सामान्य वर्ग व निचले वर्ग के लोग महंगाई की मार झेल रहे हैं. पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दाम दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन अच्छे दिन नहीं दिखाई दे रहे हैं.