ऋषिकेश: फुटकर सब्जी मंडी लगाने को लेकर ISBT के पास उपलब्ध कराए गए स्थान पर विवाद हो गया है. स्थानीय व्यापारियों ने सब्जी मंडी लगाने का विरोध किया है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि प्रशासन यदि जबरदस्ती मंडी इस स्थान पर लगवाता है, तो व्यापारी बाजार बंद करके विरोध करेंगे.
विरोध होने के बाद उपजिलाधिकारी और नगर आयुक्त ने पुलिस के साथ मिलकर व्यापारियों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन व्यापारी अपनी मांग पर अड़े हुए हैं. व्यापारियों के रवैया को देखते हुए प्रशासन ने ISBT परिसर का निरीक्षण कर दूसरा विकल्प तलाशने की कवायद शुरू कर दी है.
पढ़ें: बाजपुर: हादसों को दावत दे रहे गड्ढे, रोपाई लगाकर जताया विरोध
उपजिलाधिकारी वरुण चौधरी ने बताया कि वे सब्जी विक्रेताओं के लिए स्थान देखने के लिए पहुंचे थे, लेकिन व्यापारियों ने उनका विरोध किया. हालांकि यहां पर सब्जी मंडी लगने से किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी. उन्होंने बताया कि प्रशासन अपने स्तर पर भूमि चिन्हित करने का प्रयास कर रहा है.