देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. सदन शुरू होने से पहले विपक्ष के विधायकों ने माल्टा और धान के साथ सदन के बाहर प्रदर्शन किया. वहीं, सदन में आज भ्रष्टाचार का मुद्दा अहम रहने वाला है.
मौसम भले ही सर्द है, लेकिन शीतकालीन सत्र में सियासी गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है. एक तरफ जहां सत्ता पक्ष की ओर से सत्र को सीमित और शांतिपूर्वक ढंग से निपटाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, कांग्रेस लगातार अपने मुद्दों पर मुखर होती नजर आ रही है. बुधवार को सत्र के तीसरे दिन विपक्ष के तमाम विधायक सदन शुरू होने से पहले माल्टा और धान के साथ विधानसभा में पहुंचे, जहां उन्होंने सरकार पर धान मूल्य भुगतान को लेकर गुमराह करने का आरोप लगाया.
ये भी पढ़ें: शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू
सदन के भीतर आज भ्रष्टाचार का मुद्दा विपक्ष पुरजोर तरीके से उठा रही है. जिस पर सत्तापक्ष की ओर से भी टिप्पणी की गई है कि कांग्रेस को भ्रष्टाचार पर बोलने का अधिकार नहीं है. क्योंकि पूर्व सीएम हरीश रावत के सबसे बड़े उदाहरण हैं, जिस पर विपक्षी विधायकों का कहना है कि वह इस मुद्दे पर विशेषाधिकार हनन लाएंगे.
विधानसभा सदन में आज मंत्री हरक सिंह रावत के विभागों पर सवाल जवाब का दिन है. वहीं, प्रश्नकाल के दौरान हरक सिंह रावत के विभागों पर सवाल जवाब किए जा रहे हैं. इसके अलावा आज विधानसभा में 4 विधेयक पारित किए जाएंगे जो कि इस प्रकार से हैं.
आज पारित किए जाने वाले विधेयक
1. उत्तराखंड लोक सेवा,आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए आरक्षण अधिनियम 2019.
2. उत्तर प्रदेश भू-राजस्व अधिनियम 1901 में संशोधन.
3. उत्तराखंड शहीद आश्रित अनुग्रह अनुदान विघेयक 2020.
4. उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग संशोधन विघेयक 2020.