देहरादून: देशभर में इन दिनों प्याज के दामों में काफी उछाल देखने को मिल रहा है. यही कारण है कि आम लोगों की थाली से प्याज गायब होता जा रहा है. आम लोग प्याज खरीदने में कंजूसी बरत रहे है. लेकिन उत्तराखंड में लोगों को सस्ता प्याज मिल सके इसको लेकर राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया हुआ है.
राज्य सरकार के निर्देश पर मंडी समिति ने निरंजनपुर मंडी में प्याज के दस काउंटर लगाए है, जहां अभीतक 48 रुपए किलो के हिसाब के प्याज मिली थी, लेकिन प्याज की कीमतों पर काबू पाना मंडी समिति के लिए भी मुश्किल हो गया है. गुरुवार को यहां भी प्याज के दामों तीन रुपए की बढ़ोत्तरी हो गई है. अब 48 किलो रुपए वाला प्याज 51 रूपए किलो में मिल रहा था.
पढ़ें- World fisheries day: मत्यस्य राज्य मंत्री रेखा आर्य ने राज्य स्तरीय ब्रूड बैंक का किया लोकार्पण
मंडी समीति के अधिकारियों की मानें तो दिसंबर तक प्याज के दामों में गिरावट आने की उम्मीद नहीं है. निरंजनपुर मंडी के सचिव विजय थपियाल ने बताया कि प्याज का रेट देहरादून मंडी से तय नहीं होता है. प्याज के रेट अलवर और नासिक की मंडी से तय होता है. इस समय अलवर और नासिक से प्याज 58 रुपए किलो आ रहा है. बावजूद उसके मंडी अपने कांउटर पर प्याज 51 रूपए किलो बेच रही है, ताकि लोगों को महंगाई से राहत मिल सके.