ETV Bharat / state

देहरादून: प्याज की कीमतों में फिर आया उछाल, तीन रुपये और हुआ महंगा

बाजार में प्याज की कीमतों में बढ़ोत्तरी के बाद सरकार ने लोगों को राहत देने के लिए निरंजनपुर मंडी में सस्ते प्याज के 10 काउंटर खोले थे, जहां पहले दिन 48 रुपए किलो के हिसाब से प्याज मिला था, लेकिन गुरुवार को यहां भी प्याज के दामों में तीन रुपए की बढ़ोत्तरी हो गई.

प्याज
author img

By

Published : Nov 21, 2019, 11:51 PM IST

देहरादून: देशभर में इन दिनों प्याज के दामों में काफी उछाल देखने को मिल रहा है. यही कारण है कि आम लोगों की थाली से प्याज गायब होता जा रहा है. आम लोग प्याज खरीदने में कंजूसी बरत रहे है. लेकिन उत्तराखंड में लोगों को सस्ता प्याज मिल सके इसको लेकर राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया हुआ है.

राज्य सरकार के निर्देश पर मंडी समिति ने निरंजनपुर मंडी में प्याज के दस काउंटर लगाए है, जहां अभीतक 48 रुपए किलो के हिसाब के प्याज मिली थी, लेकिन प्याज की कीमतों पर काबू पाना मंडी समिति के लिए भी मुश्किल हो गया है. गुरुवार को यहां भी प्याज के दामों तीन रुपए की बढ़ोत्तरी हो गई है. अब 48 किलो रुपए वाला प्याज 51 रूपए किलो में मिल रहा था.

प्याज की कीमतों में फिर आया उछाल.

पढ़ें- World fisheries day: मत्यस्य राज्य मंत्री रेखा आर्य ने राज्य स्तरीय ब्रूड बैंक का किया लोकार्पण

मंडी समीति के अधिकारियों की मानें तो दिसंबर तक प्याज के दामों में गिरावट आने की उम्मीद नहीं है. निरंजनपुर मंडी के सचिव विजय थपियाल ने बताया कि प्याज का रेट देहरादून मंडी से तय नहीं होता है. प्याज के रेट अलवर और नासिक की मंडी से तय होता है. इस समय अलवर और नासिक से प्याज 58 रुपए किलो आ रहा है. बावजूद उसके मंडी अपने कांउटर पर प्याज 51 रूपए किलो बेच रही है, ताकि लोगों को महंगाई से राहत मिल सके.

देहरादून: देशभर में इन दिनों प्याज के दामों में काफी उछाल देखने को मिल रहा है. यही कारण है कि आम लोगों की थाली से प्याज गायब होता जा रहा है. आम लोग प्याज खरीदने में कंजूसी बरत रहे है. लेकिन उत्तराखंड में लोगों को सस्ता प्याज मिल सके इसको लेकर राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया हुआ है.

राज्य सरकार के निर्देश पर मंडी समिति ने निरंजनपुर मंडी में प्याज के दस काउंटर लगाए है, जहां अभीतक 48 रुपए किलो के हिसाब के प्याज मिली थी, लेकिन प्याज की कीमतों पर काबू पाना मंडी समिति के लिए भी मुश्किल हो गया है. गुरुवार को यहां भी प्याज के दामों तीन रुपए की बढ़ोत्तरी हो गई है. अब 48 किलो रुपए वाला प्याज 51 रूपए किलो में मिल रहा था.

प्याज की कीमतों में फिर आया उछाल.

पढ़ें- World fisheries day: मत्यस्य राज्य मंत्री रेखा आर्य ने राज्य स्तरीय ब्रूड बैंक का किया लोकार्पण

मंडी समीति के अधिकारियों की मानें तो दिसंबर तक प्याज के दामों में गिरावट आने की उम्मीद नहीं है. निरंजनपुर मंडी के सचिव विजय थपियाल ने बताया कि प्याज का रेट देहरादून मंडी से तय नहीं होता है. प्याज के रेट अलवर और नासिक की मंडी से तय होता है. इस समय अलवर और नासिक से प्याज 58 रुपए किलो आ रहा है. बावजूद उसके मंडी अपने कांउटर पर प्याज 51 रूपए किलो बेच रही है, ताकि लोगों को महंगाई से राहत मिल सके.

Intro:पिछले दिनों से लगातार प्याज के दामो में उछाल आने के कारण आम जनता की जेब काफी अधिक तक ढिल्ली हो रही है।और प्याज की बढ़ती दामो के कारण लोगो की थाली से प्याज गायब होती जा रही थी।लेकिन राज्य सरकार ने गम्भीरता से लेते हुए मंडी समिति को सस्ती प्याज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे।और राज्य सरकार के निर्देशन पर मंडी समिति ने निरंजन पुर मंडी में प्याज के 10 काउंटर लागये थे जिसमे 48 रुपय प्रति एक किलो के हिसाब से प्याज मिल रही थी।लेकिन प्याज के कीमतों पर काबू पाना मंडी समिति के लिए मुश्किल हो गया है।और आज से प्याज के दाम में तीन रुपय की बढ़ोतरी कर 51 रुपय प्रति एक किलो प्याज बेचनी पड़ रही है।मंडी अधिकारियों की माने तो दिसम्बर तक प्याज के दामो में गिरावट आ सकती है।


Body:बुधवार तक 48 रुपए किलो प्याज बिक रहा था,समिति और व्यापार के बीच 2 बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया की प्याज की आपूर्ति पूरी नहीं होने के कारण समिति ने इसका दाम 3 रूपए बढ़ा दिया है।निरंजनपुर मंडी में प्याज के 10 काउंटर लगाए गए हैं जिसमें 51 रुपए किलो के दाम से लोग प्याज खरीद सकते हैं। साथ ही मंडी में लेकर रिटेल काउंटर से लोग सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक कम दामों पर प्याज खरीद सकते हैं।


Conclusion:निरंजनपुर मंडी सचिव विजय थपियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्याज के जो रेट होते है देहरादून मंडी में तय नही होते है बल्कि अलवर ओर नासिक मे ही प्याज के रेट तय किये जाते है।और प्याज अवलर,नासिक से ही 58 रुपय किलो आ रहा है।उसके बावजूद भी हमने मंडी व्यपारिक से बैठक की तो बैठक में निर्णय लिया गया कि जनता की सुविधा के लिए 7 रुपय नीचे कर 51 रुपए प्रति एक किलो बेच देगे।ओर जब 48 रुपय प्रति एक किलो प्याज थी तो जब पीछे से रेत कम में आ रही थी।हाल में भी प्याज के काफी रेट है लेकिन आम जनता की सुविधा के लिए हम प्याज के सस्ते रेट उपलब्ध करा रहे है। महाराष्ट्र में बरसात के दिनों में फसल काफी खराब हो गई थी लेकिन नई फसल जो है वह दिसम्बर के पहले हफ्ते में आ जायेगी तो दिसम्बर में प्याज के दाम सामान्य हो जाएगी।

बाइट-विजय प्रसाद थपियाल(मंडी सचिव)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.