देहरादूनः केंद्र शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई ) की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर चुके हैं. जिसके तहत परीक्षाएं 4 मई से शुरू होकर 10 जून तक चलेंगी. ऐसे में बोर्ड परीक्षाओं की नजदीकियों को देखते हुए देहरादून क्षेत्रीय सीबीएसई बोर्ड कार्यालय ने भी परीक्षाओं की तैयारियां तेज कर दी है.
कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस बार सीबीएसई बोर्ड परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाने जा रहा है. साथ ही परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके, इस बात को ध्यान में रखते हुए परीक्षा के दौरान एक कक्षा में सिर्फ 12 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था रहेगी. हालांकि सीबीएसई के देहरादून रीजन में कितने परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है.
पढ़ेंः बागियों पर उलझे भाजपा-कांग्रेस, जानिए आगामी विधानसभा चुनाव में क्या रहेगा खास?
ईटीवी भारत से बात करते हुए सीबीएसई के देहरादून रीजन अधिकारी रणवीर सिंह ने बताया कि इस बार देहरादून रीजन में 10वी कक्षा के 90 हज़ार छात्र- छात्राएं बोर्ड परीक्षा में बैठने जा रहे हैं. वहीं 12वीं कक्षा के 71 हजार छात्र- छात्राएं बोर्ड परीक्षा का हिस्सा होंगे. ऐसे में इन सभी कुल 1,61,000 परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्रों में कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत बैठने की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने वाले हर छात्र के लिए फेस मास्क और हैंड सैनीटाइजर अनिवार्य होगा.