विकासनगर: पुलिस कंट्रोल रूम में हत्या की झूठी सूचना देने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े जाने पर जब पुलिस ने उसका मेडिकल करवाया तो पाया कि सूचना देने वाले ने शराब का सेवन किया था. जिसके बाद पुलिस ने संबधित धाराओं में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की.
ये भी पढ़ें: अलविदा 2020: जानें इस वर्ष उत्तराखंड की क्या रही उपलब्धियां ?
बता दें कि पुलिस कंट्रोल 112 से थाना विकासनगर को सूचना मिली कि तेलपुर के रहने वाले एक व्यक्ति विभोर सिंह ने सूचना दी है कि उसने अपनी पत्नी मोनिका और पुत्री की हत्या कर दी है. सूचना पर विकास नगर क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक, फोर्स के साथ विभोर सिंह के घर पहुंचे. मौके पर पहुंचने पर उन्होंने पाया कि विभोर सिंह ने अत्यधिक शराब का सेवन किया था.
ये भी पढ़ें: कोरोना: हरिद्वार महाकुंभ के स्वरूप पर संशय, अंतिम चरण में तैयारियां
पारिवारिक विवाद के चलते अपनी पत्नी के साथ हुए झगड़े के बाद उसने शराब के नशे में पुलिस कंट्रोल रूम को झूठी सूचना दी. मौके पर उसकी पत्नी व दोनों बच्चे सुरक्षित पाये गये.