देहरादून: राजधानी में स्पेशल टास्क फोर्स (Special Task Force) और एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स (Anti Drugs Task Force) टीम ने एक आरोपी को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. जिसकी कीमत लाखों की बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा.
बता दें कि, देहरादून में पुलिस द्वारा नशे की रोकथाम और अवैध नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जिसको लेकर स्पेशल टास्क फोर्स और एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स लगातार चेकिंग अभियान चला रहे है. इसी के तहत स्पेशल टास्क फोर्स और एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स टीम ने थाना डोईवाला पुलिस के साथ मिलकर हर्रावाला चौकी क्षेत्र में देर रात 1 आरोपी बलविंदर सिंह को ढाई लाख रुपए कीमत की 50 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया.
पढ़ें: मालन नदी में नहाने के दौरान डूबा युवक, रेस्क्यू टीम ने बरामद किया शव
एसटीफ एसपी चंद्र मोहन ने बताया कि आरोपी मुनाफे के लिए यह हेरोइन बेचने का काम करता है. देहरादून में स्कूल में पड़ने वाले युवकों को फुटकर के अनुसार महंगे दामों में बेचा करता था.