ETV Bharat / state

पुष्कर सिंह धामी सरकार का एक साल पूरा, 'एक साल नई मिसाल' है समारोह की थीम - उत्तराखंड सरकार का एक साल

उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने आज अपना एक साल पूरा कर लिया है. 2022 में आज ही के दिन धामी ने लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. उत्तराखंड सरकार जहां अपने एक साल के कार्यकाल को 'एक साल नई मिसाल' के रूप में मना रही है तो वहीं बीजेपी संगठन ने हर विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित किए हैं.

Dhami government Ek Saal
धामी सरकार
author img

By

Published : Mar 23, 2023, 10:21 AM IST

Updated : Mar 23, 2023, 12:05 PM IST

देहरादून: धामी सरकार 2.0 के कार्यकाल को आज एक साल का वक्त पूरा हो गया है. भाजपा सरकार अपने इस एक साल के कार्यकाल को "एक साल नई मिसाल" के रूप में मना रही है. संगठन से लेकर सरकार तक अपने एक साल की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाने को लेकर पहले ही रूपरेखा तैयार कर चुकी थी. लिहाजा आज यानी गुरुवार को धामी सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

धामी सरकार को एक साल पूरा: आज धामी सरकार अपने इस एक साल के कार्यकाल के दौरान किए गए कामों को लेकर विकास पुस्तिका का विमोचन करेगी. पुस्तिका में मुख्य रूप से इस साल राज्य सरकार की ओर से लिए गए तमाम बड़े फैसलों का बखान किया जाएगा. मुख्य रूप से देखें तो राज सरकार का उद्देश्य इस एक साल के कार्यकाल के दौरान जो तमाम निर्णय लिए हैं, उनको जनता के बीच ले जाना है. इसके मद्देनजर उत्तराखंड सरकार की ओर से न सिर्फ राजधानी देहरादून में वृहद स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, बल्कि विधानसभा वार भी सभी विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

धामी सरकार के एक साल पर राज्यभर में कार्यक्रम: इसी क्रम में संगठन की ओर से भी सरकार के काम को जनता के बीच ले जाने को लेकर 25 मार्च से 31 मार्च तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. लिहाजा भाजपा संगठन सरकार के कामों का पत्रक तैयार कर जनता के बीच ले जाएगा. इसके लिए ब्लॉक स्तर पर भी प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. अगले साल लोकसभा का चुनाव होना है. कुल मिलाकर उससे पहले भाजपा सरकार राज्य और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच रखने का रोड मैप पहले से ही तैयार कर रही थी. लिहाजा धामी सरकार के 1 साल पूरा होने पर राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं का बखान जनता के बीच किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Dhami Sarkar 2.0: मंत्री चंदन राम दास बोले- उपलब्धियों भरा रहा सरकार का ये साल, अगला साल धमाकेदार

एक साल पूरा होने पर सीएम धामी ने क्या कहा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल का 1 साल पूरा होने पर कहा कि "हमें राज्य की जनता का आशीर्वाद और समर्थन मिला है. इसके लिए संपूर्ण उत्तराखंड की जनता का आभार व्यक्त करते हैं. प्रदेश के इतिहास में ये पहली बार था कि किसी सरकार को दोबारा जनता ने अपना आशीर्वाद दिया हो. मैं विश्वास दिलाता हूं कि आमजन ने जो विश्वास और भरोसा हम पर जताया है, उस पर हमारी सरकार खरा उतरने का पूरा प्रयास करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य को 2025 तक प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने के लिए कृतसंकल्प हैं."

सरकार के एक साल पूर्ण होने पर 1 साल नई मिसाल के तहत कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं, इस पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने कहा सरकार ने पिछले 1 साल में चार धाम यात्रा को लेकर कई काम किये हैं. जिससे अधिक से अधिक श्रद्धालु चार धाम यात्रा में सहूलियत के साथ आ सकें, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं को क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था की. आने वाले 1 साल के अंदर नगर निकाय और लोकसभा चुनाव होने हैं, इसको लेकर बीजेपी का कहना है कि भाजपा संगठन चुनाव के लिहाज से हर समय तैयार हैँ, केंद्र और राज्य सरकार जिस तरह से विकास की योजनाओं पर लगातार काम कर रही है, भाजपा कार्यकर्ता उन योजनाओं को लेकर जनता के बीच में जा रहे हैँ,

देहरादून: धामी सरकार 2.0 के कार्यकाल को आज एक साल का वक्त पूरा हो गया है. भाजपा सरकार अपने इस एक साल के कार्यकाल को "एक साल नई मिसाल" के रूप में मना रही है. संगठन से लेकर सरकार तक अपने एक साल की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाने को लेकर पहले ही रूपरेखा तैयार कर चुकी थी. लिहाजा आज यानी गुरुवार को धामी सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

धामी सरकार को एक साल पूरा: आज धामी सरकार अपने इस एक साल के कार्यकाल के दौरान किए गए कामों को लेकर विकास पुस्तिका का विमोचन करेगी. पुस्तिका में मुख्य रूप से इस साल राज्य सरकार की ओर से लिए गए तमाम बड़े फैसलों का बखान किया जाएगा. मुख्य रूप से देखें तो राज सरकार का उद्देश्य इस एक साल के कार्यकाल के दौरान जो तमाम निर्णय लिए हैं, उनको जनता के बीच ले जाना है. इसके मद्देनजर उत्तराखंड सरकार की ओर से न सिर्फ राजधानी देहरादून में वृहद स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, बल्कि विधानसभा वार भी सभी विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

धामी सरकार के एक साल पर राज्यभर में कार्यक्रम: इसी क्रम में संगठन की ओर से भी सरकार के काम को जनता के बीच ले जाने को लेकर 25 मार्च से 31 मार्च तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. लिहाजा भाजपा संगठन सरकार के कामों का पत्रक तैयार कर जनता के बीच ले जाएगा. इसके लिए ब्लॉक स्तर पर भी प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. अगले साल लोकसभा का चुनाव होना है. कुल मिलाकर उससे पहले भाजपा सरकार राज्य और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच रखने का रोड मैप पहले से ही तैयार कर रही थी. लिहाजा धामी सरकार के 1 साल पूरा होने पर राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं का बखान जनता के बीच किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Dhami Sarkar 2.0: मंत्री चंदन राम दास बोले- उपलब्धियों भरा रहा सरकार का ये साल, अगला साल धमाकेदार

एक साल पूरा होने पर सीएम धामी ने क्या कहा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल का 1 साल पूरा होने पर कहा कि "हमें राज्य की जनता का आशीर्वाद और समर्थन मिला है. इसके लिए संपूर्ण उत्तराखंड की जनता का आभार व्यक्त करते हैं. प्रदेश के इतिहास में ये पहली बार था कि किसी सरकार को दोबारा जनता ने अपना आशीर्वाद दिया हो. मैं विश्वास दिलाता हूं कि आमजन ने जो विश्वास और भरोसा हम पर जताया है, उस पर हमारी सरकार खरा उतरने का पूरा प्रयास करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य को 2025 तक प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने के लिए कृतसंकल्प हैं."

सरकार के एक साल पूर्ण होने पर 1 साल नई मिसाल के तहत कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं, इस पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने कहा सरकार ने पिछले 1 साल में चार धाम यात्रा को लेकर कई काम किये हैं. जिससे अधिक से अधिक श्रद्धालु चार धाम यात्रा में सहूलियत के साथ आ सकें, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं को क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था की. आने वाले 1 साल के अंदर नगर निकाय और लोकसभा चुनाव होने हैं, इसको लेकर बीजेपी का कहना है कि भाजपा संगठन चुनाव के लिहाज से हर समय तैयार हैँ, केंद्र और राज्य सरकार जिस तरह से विकास की योजनाओं पर लगातार काम कर रही है, भाजपा कार्यकर्ता उन योजनाओं को लेकर जनता के बीच में जा रहे हैँ,

Last Updated : Mar 23, 2023, 12:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.