देहरादून: उत्तराखंड के निजी स्कूलों में एनसीईआरटी की किताबें लागू करने का आदेश तो जारी हो चुका हैं, लेकिन अक्सर कई निजी स्कूलों द्वारा इन नियमों की अनदेखी की बात सामने आईं है. इसी को लेकर अब शिक्षा मंत्री ने सख्ती दिखाते हुए शिक्षा सचिव को आदेश जारी करते हुए ऐसे अधिकारियों को सस्पेंड करने के आदेश दिये हैं जो एनसीईआरटी की किताबें लागू के लिए प्रयास नही कर रहे हैं.
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि एनसीईआरटी पाठ्यक्रम पर ईमानदारी से काम नहीं करने वाले अधिकारी सस्पेंड किये जायेंगे. शिक्षा मंत्री ने विभाग की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में लॉकडाउन से पहले हुए एग्जाम की कॉपियों का मूल्यांकन किए जाने के भी आदेश दिए.
पढ़े: Etvभारत पर श्रमिक महिलाओं का छलका दर्द, बोलीं- पति शराब पीकर पीटता है, बंद हों दुकानें
उन्होंने कहा कि ग्रीन जोन के जिलों में ऐसी कॉपियों का मूल्यांकन किया जाए. इसके अलावा उन्होंने बारहवीं कक्षा के बचे हुए एग्जाम भी लॉक डाउन में राहत मिलते ही जल्द कराए जाने के भी निर्देश दिए.