ETV Bharat / state

निरंजनपुर मंडी में सामान्य हुई स्थिति, वाहनों की ऑड-ईवन व्यवस्था भी खत्म - ऑड-ईवन व्यव्स्था खत्म

मंडी में सब्जियों के विक्रेताओं के लिए सुबह 4 बजे से 8 बजे तक का समय है और फलों के विक्रेताओं के लिए 9 से 1 बजे तक का समय है.

देहरादून
देहरादून
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 5:25 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 5:28 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून की निरंजनपुर मंडी में पिछले महीने कोरोना के 40 मामले सामने आने के बाद वहां कई तरह की पाबंदिया लगा दी गई है. सीमित लोगों और गाड़ियों को ही मंडी में अंदर जाने की परमिशन थी. मंडी में वाहनों के लिए ऑड-ईवन की व्यवस्था की थी, लेकिन अब जैसे-जैसे हालात सुधरे तो निरंजनपुर मंडी में सभी प्रक्रियाएं भी सामान्य कर दी गई हैं.

रविवार के निरंजनपुर मंडी में ऑड-ईवन व्यवस्था को खत्म कर दिया गया है. हालांकि, अभी भी गाड़ियों का समूह बनाकर मंडी के अंदर भेजा जा रहा है. इसके अलावा जो दुकानें खुल रही है, वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

निरंजनपुर मंडी में सामान्य हुई स्थिति.

बता दें कि पिछले महीने निरंजनपुर मंडी में करीब 40 आढ़ती कोरोना पॉजिटिव निकले थे. इसके बाद 10 दिनों तक मंडी को बंद कर दिया गया था. 10 दिन बाद जब मंडी खुली तो कई नए नियम लागू कर दिए थे. मंडी के अंदर आने वाली गाड़िया पर ऑड-ईवन की व्यवस्था लागू कर दी गई थी. साथ ही मंडी समिति के हिसाब से दुकानें खुल रही थी, लेकिन अब काफी चीजें सामान्य कर दी गई हैं.

पढ़ें- काशीपुर में कोरोना ने स्वास्थ्य विभाग के माथे पर डाला बल, तेजी से सामने आ रहे मरीज

मंडी में लंबे समय से बंद पड़ी दुकानों को खोलने के लिए प्रशासन से अनुमति ली जा रही है. इसके अलावा अब एक समय में फल और सब्जियों का गाड़ियों को समूह में भेजा रहा है.

निरंजनपुर मंडी के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा कि जो नियम पहले लागू किए गए थे. उनमें राज्य सरकार की तरफ से कुछ छूट दी गई है. पहले हम ऑड-ईवन के हिसाब से मंडी में गाड़ियों की एंट्री करा रहे थे. लेकिन अब पीआरडी के जवानों को कहा गया है कि वे एक समूह बनाकर मंडी में गाड़ियों को भेजें.

एक समूह में 100 से 50 गाड़ियां अंदर जाएगी और 15 से 20 मिनट बाद जब गाड़ियों का एक समूह बाहर आ जाएगा तो गाड़ियों का दूसरे समूह अंदर भेजा जाएगा. मंडी में सब्जी विक्रेताओं के लिए सुबह 4 बजे से 8 बजे तक का समय है और फलों के विक्रेताओं के लिए 9 से 1 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है.

देहरादून: राजधानी देहरादून की निरंजनपुर मंडी में पिछले महीने कोरोना के 40 मामले सामने आने के बाद वहां कई तरह की पाबंदिया लगा दी गई है. सीमित लोगों और गाड़ियों को ही मंडी में अंदर जाने की परमिशन थी. मंडी में वाहनों के लिए ऑड-ईवन की व्यवस्था की थी, लेकिन अब जैसे-जैसे हालात सुधरे तो निरंजनपुर मंडी में सभी प्रक्रियाएं भी सामान्य कर दी गई हैं.

रविवार के निरंजनपुर मंडी में ऑड-ईवन व्यवस्था को खत्म कर दिया गया है. हालांकि, अभी भी गाड़ियों का समूह बनाकर मंडी के अंदर भेजा जा रहा है. इसके अलावा जो दुकानें खुल रही है, वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

निरंजनपुर मंडी में सामान्य हुई स्थिति.

बता दें कि पिछले महीने निरंजनपुर मंडी में करीब 40 आढ़ती कोरोना पॉजिटिव निकले थे. इसके बाद 10 दिनों तक मंडी को बंद कर दिया गया था. 10 दिन बाद जब मंडी खुली तो कई नए नियम लागू कर दिए थे. मंडी के अंदर आने वाली गाड़िया पर ऑड-ईवन की व्यवस्था लागू कर दी गई थी. साथ ही मंडी समिति के हिसाब से दुकानें खुल रही थी, लेकिन अब काफी चीजें सामान्य कर दी गई हैं.

पढ़ें- काशीपुर में कोरोना ने स्वास्थ्य विभाग के माथे पर डाला बल, तेजी से सामने आ रहे मरीज

मंडी में लंबे समय से बंद पड़ी दुकानों को खोलने के लिए प्रशासन से अनुमति ली जा रही है. इसके अलावा अब एक समय में फल और सब्जियों का गाड़ियों को समूह में भेजा रहा है.

निरंजनपुर मंडी के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा कि जो नियम पहले लागू किए गए थे. उनमें राज्य सरकार की तरफ से कुछ छूट दी गई है. पहले हम ऑड-ईवन के हिसाब से मंडी में गाड़ियों की एंट्री करा रहे थे. लेकिन अब पीआरडी के जवानों को कहा गया है कि वे एक समूह बनाकर मंडी में गाड़ियों को भेजें.

एक समूह में 100 से 50 गाड़ियां अंदर जाएगी और 15 से 20 मिनट बाद जब गाड़ियों का एक समूह बाहर आ जाएगा तो गाड़ियों का दूसरे समूह अंदर भेजा जाएगा. मंडी में सब्जी विक्रेताओं के लिए सुबह 4 बजे से 8 बजे तक का समय है और फलों के विक्रेताओं के लिए 9 से 1 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है.

Last Updated : Jul 17, 2020, 5:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.