देहरादूनः राजधानी में 52 वर्षीय महिला में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 36 पहुंच गई है. पूरे राज्य के कुल पॉजिटिव केसों में से आधे से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज देहरादून में ही हैं.
गौर हो कि प्रदेश और देहरादून में पहला कोरोना केस बीते 15 मार्च को मिला था. यहां वन अनुसंधान संस्थान के आईएफएस ट्रेनी अधिकारी कोरोना संक्रमित पाया गया था. जिसके बाद दो और आईएफएस प्रशिक्षु अधिकारियों में भी कोरोना की पुष्टि हुई थी. ये सभी विदेश भ्रमण कर वापस लौटे थे.
पढ़ें: लॉकडाउन का असर: फायर सीजन में यहां वनाग्नि का नहीं आया एक भी केस
वहीं, बाद में अमेरिकी नागरिक और दो अन्य पुरुष कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उसी तरह से 47 वर्षीय फौजी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. बुधवार को भी देहरादून में एक महिला कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पूरे राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 72 पहुंच चुकी है. देहरादून के बाद सबसे ज्यादा उधम सिंह नगर में 13 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गए हैं.
हालांकि, राहत वाली बात ये है कि प्रदेश में अब तक 46 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. जिसमें देहरादून के आर्मी अस्पताल की एक महिला डॉक्टर भी शामिल है. फिलहाल कोरोना के एक्टिव केसों में से 9 देहरादून, 2 हरिद्वार, 2 नैनीताल, अल्मोड़ा, 9 उधम सिंह नगर और 1 उत्तरकाशी का मरीज शामिल है.