देहरादूनः मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) की ओर से दून और मसूरी में कई तरह के विकास कार्य किए जाते हैं. इसमें घरों के नक्से पास करने से लेकर नालियों और सड़क का निर्माण कार्य तक शामिल है. वहीं, अब इन सभी विकास कार्यों को समय पर पूरा कराने के लिए एमडीडीए एक खास तरह के सॉफ्टवेयर के माध्यम से इनके पूर्ण होने की समय सीमा निर्धारित करने जा रहा है. ऐसे में अब तय समयसीमा के भीतर सभी विकास कार्य पूरे हो सकेंगे.
वहीं, अक्सर ऐसा देखने में आता है कि एक निर्माण कार्य शुरू तो कर दिया जाता है. लेकिन उसे पूरा होने में कई महीने और साल लग जाते हैं. ऐसे में एमडीडीए अब एक खास सॉफ्टवेयर के माध्यम से अपने प्रोजेक्ट्स को निर्धारित समय पर पूरा करवाएगा.
ये भी पढ़ेंः कैबिनेट बैठक: जानें महत्वपूर्ण फैसले
कैसे काम करेगा सॉफ्टवेयर
इस खास सॉफ्टवेयर की खासियत ये होगी कि इसमें संबंधित प्रोजेक्ट से जुड़ी जानकारियां उपलब्ध होगी. इसके साथ ही इस सॉफ्टवेयर में ठेकेदार या एमडीडीए कर्मचारियों द्वारा संबंधित प्रोजेक्ट को को पूरा करने की समय सीमा भी दर्ज की जाएगी. अगर ऐसे में यदि तय समय सीमा में ठेकेदार या एमडीडीए कर्मचारी की ओर से प्रोजेक्ट पूरा नहीं किया जाता तो उससे जवाब-तलब कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
एमडीडीए के उपाध्यक्ष डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि जिस तरह पिछले महीने एमडीडीए ने ऑनलाइन मैप अप्रूवल सिस्टम शुरू किया था. अब उसी की तर्ज पर अपने विभिन्न प्रोजेक्ट्स को समय पर पूरा कराने के लिए एक खास सॉफ्टवेयर तैयार करवाया जा रहा है. इससे ना सिर्फ विकास कार्य समय पर पूरे हो पाएंगे बल्कि, उन ठेकेदारों और कर्मचारियों पर भी नजर रखी जाएगी. जो निर्माण कार्य को पूरा करने में लापरवाही बरतते हैं.