देहरादून: उत्तराखंड में अब शराब की दुकानें भी दोपहर 2 बजे बंद की जाएंगी. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इसके मद्देनजर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं, जिसके बाद सोमवार से यह व्यवस्था लागू हो जाएगी. कोविड संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रदेश सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया है.
उत्तराखंड में शराब की दुकानों के लिए दी गई छूट अब भविष्य में नहीं रहेगी. दरअसल, आम लोग और व्यवसायियों की शिकायत थी कि बाजार को 2 बजे के बाद बंद किया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ शराब की दुकानें इसके बाद भी खुली रहती हैं. इसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज अधिकारियों को राज्य में सभी बाजारों को एक समान बंद करने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना के हालात पर CM ने की समीक्षा बैठक, दिये ये दिशा-निर्देश
अब शराब की दुकानों को भी अन्य दुकानों की तरह 2 बजे बंद किया जाएगा. बताया जा रहा है कि सोमवार से नई व्यवस्था के तहत 2 बजे शराब की दुकानें बंद हो जाएंगी. हालांकि, कई जिलों में शराब की दुकानें पहले से ही 2 बजे ही बंद हो रही थी.
कोविड की चेन तोड़ना जरूरी
आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि उन्हें राजस्व से कहीं अधिक राज्यवासियों के स्वास्थ्य की चिंता है. संक्रमण को रोकने के लिए जो भी जरूरी कदम होंगे वह उठाए जाएंगे. सीएम ने कहा कि जब से प्रदेश में कोरोना का संक्रमण में तेजी आई है सरकार ने भी रोकथाम के प्रयास तेज कर दिए हैं. इसमें खासतौर कोविड की चेन तोड़ने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. महामारी के खिलाफ चल रही लड़ाई के क्रम में बाजार के प्रतिष्ठनों को दोपहर 2 बजे ही बंद करने के निर्देश दिए.
सह लेंगे राजस्व का नुकसान
मुख्यमंत्री ने कहा कि शराब की दुकानें जल्दी बंद किए जाने से राजस्व का नुकसान होना स्वाभाविक है लेकिन उन्हें प्रदेश की चिंता पहले है. हर हाल में प्रदेश को संक्रमण के प्रभाव से बचाना है. इसके लिए जो भी कदम उठाने जरूरी होंगे वह उठाए जाएंगे.