ETV Bharat / state

चयनित अभ्यर्थियों की चयन सूची से जुड़ी नियमावली का नोटिफिकेशन जारी, तैयार की जाएगी 25% से अधिक प्रतीक्षा सूची

Uttarakhand Recruitment Notification उत्तराखंड कार्मिक एवं सतर्कता विभाग द्वारा समूह क, ख और ग की सीधी भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. वहीं सीधी भर्ती के माध्यम से चयनित सूची के अनुसार ही रिक्तियों से 25 फीसदी से अधिक सीमा तक प्रतीक्षा सूची तैयार की जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 12, 2023, 8:48 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में राज्य के अधीन सेवाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित अभ्यर्थियों की चयन सूची को लेकर नियमावली की अधिसूचना जारी कर दी गई है. सचिव कार्मिक एवं सतर्कता विभाग शैलेश बगौली की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया गया.

प्रदेश की राज्याधीन सेवाओं में आयोग द्वारा प्रतियोगिता परीक्षाओं और विभिन्न चयन के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की चयन सूची और प्रतीक्षा सूची को लेकर नियमावली की अधिसूचना जारी हुई है. कार्मिक एवं सतर्कता विभाग द्वारा जारी की गई ये अधिसूचना राज्य के सभी विभागों के समूह क, ख और ग की सीधी भर्ती के पदों पर लागू होगी. राज्य में लोक सेवा आयोग, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड समेत दूसरी विभिन्न चयन संस्थाओं की परीक्षाएं भी इसके अंतर्गत आएंगी.
पढ़ें-उत्तराखंड में Drug Inspector बनने का सुनहरा मौका, UKPSC ने निकाली भर्ती, जल्द करें आवेदन

अधिसूचना के अनुसार एकल संवर्ग के पदों के लिए आयोग द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर सीधी भर्ती के माध्यम से तैयार चयनित सूची के अनुसार ही रिक्तियों से 25% अधिक सीमा तक प्रतीक्षा सूची तैयार की जाएगी. यह प्रतीक्षा सूची केवल एक साल या आगामी भर्ती के अध्ययन प्रेषित किए जाने तक ही वैध मानी जाएगी. इसके बाद इस प्रतीक्षा सूची को उपयोग में नहीं लाया जाएगा. इसके अलावा अभ्यर्थी द्वारा नियुक्ति को अस्वीकार करने या निर्धारित समय तक कार्यभार ग्रहण ना किये जाने की स्थिति में प्रतीक्षा सूची से अभ्यर्थी का चयन किया जा सकेगा. एकल संवर्ग के पदों को छोड़कर सम्मिलित सेवाओं या अन्य चयन में प्रतीक्षा सूची का निर्माण नहीं किया जाएगा.

देहरादून: उत्तराखंड में राज्य के अधीन सेवाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित अभ्यर्थियों की चयन सूची को लेकर नियमावली की अधिसूचना जारी कर दी गई है. सचिव कार्मिक एवं सतर्कता विभाग शैलेश बगौली की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया गया.

प्रदेश की राज्याधीन सेवाओं में आयोग द्वारा प्रतियोगिता परीक्षाओं और विभिन्न चयन के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की चयन सूची और प्रतीक्षा सूची को लेकर नियमावली की अधिसूचना जारी हुई है. कार्मिक एवं सतर्कता विभाग द्वारा जारी की गई ये अधिसूचना राज्य के सभी विभागों के समूह क, ख और ग की सीधी भर्ती के पदों पर लागू होगी. राज्य में लोक सेवा आयोग, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड समेत दूसरी विभिन्न चयन संस्थाओं की परीक्षाएं भी इसके अंतर्गत आएंगी.
पढ़ें-उत्तराखंड में Drug Inspector बनने का सुनहरा मौका, UKPSC ने निकाली भर्ती, जल्द करें आवेदन

अधिसूचना के अनुसार एकल संवर्ग के पदों के लिए आयोग द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर सीधी भर्ती के माध्यम से तैयार चयनित सूची के अनुसार ही रिक्तियों से 25% अधिक सीमा तक प्रतीक्षा सूची तैयार की जाएगी. यह प्रतीक्षा सूची केवल एक साल या आगामी भर्ती के अध्ययन प्रेषित किए जाने तक ही वैध मानी जाएगी. इसके बाद इस प्रतीक्षा सूची को उपयोग में नहीं लाया जाएगा. इसके अलावा अभ्यर्थी द्वारा नियुक्ति को अस्वीकार करने या निर्धारित समय तक कार्यभार ग्रहण ना किये जाने की स्थिति में प्रतीक्षा सूची से अभ्यर्थी का चयन किया जा सकेगा. एकल संवर्ग के पदों को छोड़कर सम्मिलित सेवाओं या अन्य चयन में प्रतीक्षा सूची का निर्माण नहीं किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.