देहरादून/चमोली: जोशीमठ आपदा में राहत वाली खबर सामने आई है. जोशीमठ में दरारों वाले भवनों की संख्या में फिलहाल कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. पानी का डिस्चार्ज लेवल भी घट गया है. अब यहां पानी का डिस्चार्ज घटकर 170 एलपीएम हो गया है. जोशीमठ में अग्रिम राहत के तौर पर 3.50 करोड़ रुपए की धनराशि 233 प्रभावित भू स्वामियों को बांट दी गई है. प्रभावित 105 किरायेदारों को 52.50 लाख रुपए की धनराशि तत्काल राहत के तौर पर दी गई है.
-
Uttarakhand | No increase in the number of buildings with cracks in Joshimath. Rs 3.50 crore was distributed to 233 affected landowners as interim relief & Rs 52.50 lakhs was distributed as immediate relief to 105 affected tenants: Dr Ranjit K Sinha, Disaster Management Secretary
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Uttarakhand | No increase in the number of buildings with cracks in Joshimath. Rs 3.50 crore was distributed to 233 affected landowners as interim relief & Rs 52.50 lakhs was distributed as immediate relief to 105 affected tenants: Dr Ranjit K Sinha, Disaster Management Secretary
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 28, 2023Uttarakhand | No increase in the number of buildings with cracks in Joshimath. Rs 3.50 crore was distributed to 233 affected landowners as interim relief & Rs 52.50 lakhs was distributed as immediate relief to 105 affected tenants: Dr Ranjit K Sinha, Disaster Management Secretary
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 28, 2023
आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत कुमार सिन्हा ने जोशीमठ में किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने बताया जोशीमठ में प्रारंभ में निकलने वाले पानी का डिस्चार्ज जो 6 जनवरी 2023 को 540 एलपीएम था, वर्तमान में घटकर 170 एलपीएम हो गया है. अस्थायी रूप से चिन्हित राहत शिविरों में जोशीमठ में कुल 661 कक्ष हैं. जिनकी क्षमता 2957 लोगों की है. पीपलकोटी में 491 कक्ष हैं, जिनकी क्षमता 2205 लोगों की है. अभी तक 863 भवनों में दरारें आई हैं. दरारों वाले भवनों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हुई है.
पढे़ं- Joshimath Sinking: सड़कों पर हजारों लोग, कराह रहे प्रभावित, फिर भी आपदा सचिव के लिए सब 'ALL IS WELL'
आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया गांधीनगर में एक, सिंहधार में 2, मनोहरबाग में 5 और सुनील में 7 क्षेत्र/वार्ड असुरक्षित घोषित किए गए हैं. 181 भवन असुरक्षित क्षेत्र में स्थित है. 248 परिवार सुरक्षा के दृष्टिगत अस्थायी रूप से विस्थापित किये गये हैं. विस्थापित परिवार के सदस्यों की संख्या 900 है. 41 प्रभावित परिवार रिश्तेदारों या किराए के घरों में चले गए हैं.