देहरादून: नियुक्ति की मांग (demand for appointment) को लेकर राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (National Institute of Open Schooling) डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगारों (DLED Trained Unemployed) ने सीएम आवास (CM Housing) कूच किया, लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हाथीबड़कला में बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया.
बता दें कि सभी प्रदर्शनकारी गांधी पार्क में एकत्रित हुए उसके बाद एक जुलूस की शक्ल में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए निकले, लेकिन प्रदर्शनकारियों को हाथीबड़कला में पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक (Protesters stopped by police in Hathibarkala) दिया. इससे नाराज प्रदर्शनकारी सड़क पर ही धरने पर बैठ गए और सरकार से नियुक्ति दिए जाने की मांग करने लगे.
ये भी पढ़ें: कृषि कानूनों की वापसी पर कांग्रेस ने मनाया 'किसान विजय दिवस', अजय मिश्रा का मांगा इस्तीफा
एनआईओएस डीएलएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ के अध्यक्ष कपिल देव ने कहा एनआईओएस डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार (NIOS DElEd Trained Unemployed) लंबे समय से अपनी नियुक्ति की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार नियमावली (government manual) का हवाला दे रही है. बीते कई दिनों से अपनी मांग को लेकर लगातार डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार सड़कों पर हैं, लेकिन सरकार सुध लेने को तैयार नहीं है.
एनआईओएस डीएलएड प्रशिक्षितों का कहना है कि यदि सरकार उनकी मांगें पूरी नहीं करती है तो उन्हें अपना आंदोलन जारी रखने पर मजबूर होना पड़ेगा. हाथीबड़कला बैरियर के समीप बैठे प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री से मिलने की जिद पर अड़े हुए हैं. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक उनकी मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं कराई जाती है, तब तक वह यहीं पर धरने पर बैठे रहेंगे. इसके लिए चाहे उन्हें अपनी गिरफ्तारी क्यों न देनी पड़े?