देहरादून: एसटीएफ की टीम ने पिछले 6 महीने से फरार 25,000 के इनामी आरोपी को रुद्रपुर स्थित प्रीत विहार कालोनी से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर एक प्राइवेट बैंक से फर्जी लोन कराया था. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया था.
जाली डॉक्यूमेंट से लोन लेकर हुआ था फरार: गौरतलब है कि 22 नवम्बर, 2022 को शैलेन्द्र कुमार निवासी रुद्रपुर ने आरोपी निहाल सुमन के खिलाफ फर्जी तरीके से पीड़ित के अभिलेखों को जाली बनाकर और उसके बाद इस्तेमाल कर एक्सिस बैंक रुद्रपुर से 06 लाख का लोन लेने सम्बन्धी अभियोग पंजीकृत करवाया था. तभी से आरोपी फरार चल रहा था. जिस पर एसएसपी ऊधम सिंह नगर द्वारा 05 जून 2023 को 25,000 रुपए का इनाम घोषित किया था.
6 महीने बाद पकड़ा गया लोन फ्रॉडर निहाल सुमन: पिछले 06 महीने में फरारी के दौरान आरोपी उत्तराखंड और यूपी के कई स्थानों में छिपकर रह रहा था. कभी-कभी चोरी छिपे घर आता था. जिसके बाद शुक्रवार रात एसटीएफ टीम के द्वारा 03 दिन तक चले ऑपरेशन के बाद थाना ट्रांजिट कैम्प, जनपद ऊधम सिंह नगर से फरार 25,000 रुपए के इनामी अपराधी निहाल सुमन को रुद्रपुर स्थित प्रीत विहार कालोनी से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार इनामी अपराधी थाना ट्रांजिट कैम्प के धारा 420 आईपीसी के एक अभियोग में वांछित चल रहा था.
ये भी पढ़ें: 30 लाख की स्मैक के साथ नशा तस्कर शहजाद गिरफ्तार, गैंग का सप्लायर शराफत अली भी पकड़ा गया
एसटीएफ के एसएसपी ने क्या कहा: एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि एक टीम पिछले 3 दिनों से इनामी निहाल सुमन की तलाश में लगी हुई थी. निहाल सुमन पर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में धोखाधड़ी, मारपीट और गाली गलौज के कुल 03 मुकदमे दर्ज हैं. इसके द्वारा फर्जी डॉक्यूमेंट के आधार पर बैंक से लोन लिया गया था. टीम को एक टिप मिली कि इनामी निहाल उत्तराखंड-यूपी बॉर्डर पर आने वाला है. इस पर टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया.