देहरादून: नगर निगम ने गुरुवार से शहर में नाइट स्वीपिंग अभियान शुरू किया है. इस दौरान मेयर भी मौके पर मौजूद रहे और अपने समाने उन्होंने साफ-सफाई करवाई. वहीं, इस अभियान के तहत नगर निगम के 20 स्वच्छता कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है.
बता दें कि शहर के मुख्य मार्गों पर सफाई कर्मचारी दिन में साफ-सफाई का काम करते है, लेकिन अब इस अभियान के तहत रात में भी साफ- सफाई का काम नगर निगम द्वारा कराया जायेगा. ऐसे में गुरुवार से शहर में नाइट स्वीपिंग अभियान की शुरुआत की गई है. वहीं, इस अभियान के तहत टीम पहले चरण में घण्टाघर से दिलाराम चौक के बीच नाइट स्वीपिंग करेगी और दूसरे चरण में नगर निगम से संबंधित पूरे क्षेत्र में नाइट स्वीपिंग करने का काम करेगी.
वहीं, इस अभियान के के बारे में मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद हो, इसके लिए हमने रात में भी सफाई का काम शुरू कराया है. जिससे हमारा शहर साफ और सुंदर दिखे.