ETV Bharat / state

देहरादून डाटकाली मंदिर के पास टनल का कार्य पूरा, जल्द आप इतने घंटे में पहुंचेंगे दिल्ली - NHAI completes tunnel work near Datkali temple

National Highways Authority of India ने दिल्ली देहरादून के लिए डाटकाली मंदिर के पास टनल का कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. हालांकि अभी इस सड़क निर्माण को पूरा होने में लगभग एक साल का वक्त लगेगा. वहीं टनल का कार्य पूरा होने पर काम कर रहे कर्मचारी और अधिकारियों ने भारत माता की जय के नारे के साथ ही देवी देवताओं का भी आह्वान किया.

Tunnel work completed near Datkali temple
डाटकाली मंदिर के पास टनल का कार्य हुआ पूरा.
author img

By

Published : Aug 17, 2022, 12:04 PM IST

Updated : Aug 17, 2022, 1:49 PM IST

देहरादून: एनएचएआई (National Highways Authority of India) द्वारा दिल्ली-देहरादून के लिए डाटकाली मंदिर के पास टनल (Dehradun Datkali Temple Tunnel) का काम युद्धस्तर पर चल रहा था, जिसे पूरा कर लिया गया है. हालांकि, अभी इस सड़क निर्माण को पूरा होने में लगभग एक साल का वक्त लगेगा, लेकिन एक बड़ी चुनौती को सड़क निर्माण कर रही एजेंसी ने बिना किसी रुकावट के पूरा कर लिया है. जल्द उत्तराखंडवासियों का दिल्ली तक का सफर आसान होने वाला है.

देहरादून से दिल्ली और पहाड़ों पर जाने के लिए ये मार्ग सबसे सुखद और आसान रहेगा. गाड़ियां ना केवल देहरादून बल्कि चकराता और उत्तरकाशी जिले में भी समय से पहले पहुंच जाएंगी. ये सड़क राजाजी नेशनल पार्क से होकर गुजरने वाले एशिया के सबसे लंबे (12 किमी) वाइल्डलाइफ कॉरिडोर (Uttarakhand Wildlife Corridor) के हिस्से में पड़ने वाली 340 मीटर लंबी डाटकाली सुरंग है. इसके दोनों सिरे सफलतापूर्वक खुल गए हैं.

Tunnel work completed near Datkali temple
टनक का कार्य पूरा होने पर खुशी मनाते कर्मचारी और अधिकारी.

इस एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद दिल्ली-देहरादून (Delhi Dehradun Highway) की यात्रा का समय 6 घंटे से 2.30 और दिल्ली-हरिद्वार के बीच 5 से 2 घंटे तक कम हो जाएगा. इस सड़क का निर्माण एक साल में पूरा हो जायेगा.
पढ़ें-ऑलवेदर रोड का काम देख रही हिलवेज कंपनी के खिलाफ थाने में तहरीर, VHP ने लगाए गंभीर आरोप

सफलता पूर्वक टनल का कार्य पूरा होने पर काम कर रहे कर्मचारी और अधिकारियों ने भारत माता की जय के नारे के साथ ही देवी देवताओं का भी आह्वान किया. एनएचएआई के उत्तराखंड हेड सीके सिन्हा ने कहा कि शिवालिक पर्वत पर बन रही टनल बेहद कारगर होगी. इसके दूसरी तरफ बन रही एलिवेटेड रोड का भी काम तेजी से चल रहा है. जिसमें लगभग 500 पिलर बन रहे हैं, जिसमें से लगभग 125 पिलर पूरे हो गए हैं, जबकि बाकी बचे पिलर का काम तेजी से चल रहा है.

देहरादून: एनएचएआई (National Highways Authority of India) द्वारा दिल्ली-देहरादून के लिए डाटकाली मंदिर के पास टनल (Dehradun Datkali Temple Tunnel) का काम युद्धस्तर पर चल रहा था, जिसे पूरा कर लिया गया है. हालांकि, अभी इस सड़क निर्माण को पूरा होने में लगभग एक साल का वक्त लगेगा, लेकिन एक बड़ी चुनौती को सड़क निर्माण कर रही एजेंसी ने बिना किसी रुकावट के पूरा कर लिया है. जल्द उत्तराखंडवासियों का दिल्ली तक का सफर आसान होने वाला है.

देहरादून से दिल्ली और पहाड़ों पर जाने के लिए ये मार्ग सबसे सुखद और आसान रहेगा. गाड़ियां ना केवल देहरादून बल्कि चकराता और उत्तरकाशी जिले में भी समय से पहले पहुंच जाएंगी. ये सड़क राजाजी नेशनल पार्क से होकर गुजरने वाले एशिया के सबसे लंबे (12 किमी) वाइल्डलाइफ कॉरिडोर (Uttarakhand Wildlife Corridor) के हिस्से में पड़ने वाली 340 मीटर लंबी डाटकाली सुरंग है. इसके दोनों सिरे सफलतापूर्वक खुल गए हैं.

Tunnel work completed near Datkali temple
टनक का कार्य पूरा होने पर खुशी मनाते कर्मचारी और अधिकारी.

इस एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद दिल्ली-देहरादून (Delhi Dehradun Highway) की यात्रा का समय 6 घंटे से 2.30 और दिल्ली-हरिद्वार के बीच 5 से 2 घंटे तक कम हो जाएगा. इस सड़क का निर्माण एक साल में पूरा हो जायेगा.
पढ़ें-ऑलवेदर रोड का काम देख रही हिलवेज कंपनी के खिलाफ थाने में तहरीर, VHP ने लगाए गंभीर आरोप

सफलता पूर्वक टनल का कार्य पूरा होने पर काम कर रहे कर्मचारी और अधिकारियों ने भारत माता की जय के नारे के साथ ही देवी देवताओं का भी आह्वान किया. एनएचएआई के उत्तराखंड हेड सीके सिन्हा ने कहा कि शिवालिक पर्वत पर बन रही टनल बेहद कारगर होगी. इसके दूसरी तरफ बन रही एलिवेटेड रोड का भी काम तेजी से चल रहा है. जिसमें लगभग 500 पिलर बन रहे हैं, जिसमें से लगभग 125 पिलर पूरे हो गए हैं, जबकि बाकी बचे पिलर का काम तेजी से चल रहा है.

Last Updated : Aug 17, 2022, 1:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.