ETV Bharat / state

देहरादून में एनएच के सहायक इंजीनियर की पिटाई, भाग कर बचाई जान, जियो कर्मचारियों पर लगा आरोप - देहरादून अभियंता से मारपीट

देहरादून में एनएच के सहायक अधिशासी अभियंता पर जियो कर्मचारियों ने जमकर लात घूंसे बरसाए. किसी तरह से अभियंता उनके चगुंल से छूटा और भाग कर अपनी जान बचाई. अब अभियंता ने जियो कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पूरा केबल बिछाने को लेकर जुड़ा है.

NH assistant engineer beaten up
जियो कर्मचारियों ने इंजीनियर को पीटा
author img

By

Published : Jul 3, 2023, 10:11 PM IST

देहरादून में एनएच के सहायक इंजीनियर की पिटाई

देहरादूनः थाना पटेल नगर क्षेत्र में एक टेलीकॉम कंपनी के कर्मचारियों ने एनएच के सहायक अधिशासी अभियंता की पिटाई कर दी. मामला गुरुद्वारा कॉलोनी के सामने का है. जहां जियो कंपनी की ओर से सड़क खोदकर केबल बिछाने का काम किया जा रहा था. तभी एनएच के सहायक अधिशासी अभियंता पहुंच गए और काम को रोकने को कहा. जिससे ताव में आकर जियो कंपनी के कर्मचारियों ने अभियंता की बीच सड़क पर ही जमकर पिटाई कर दी. काफी देर तक अभियंता पर लात घूंसे बरसाते रहे. किसी तरह से भागकर अभियंता ने अपनी जान बचाई. वहीं, अभियंता ने जियो कंपनी के कर्मचारियों के खिलाफ आईएसबीटी चौकी में शिकायत दर्ज कराई है. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

दरअसल, एनएच के सहायक अधिशासी अभियंता अमित वर्मा ने आईएसबीटी चौकी में एक शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने बताया है कि जियो कंपनी के पास साल 2019 तक सड़क किनारे खोदकर केबल बिछाने का लाइसेंस था. ऐसे में जियो कंपनी का लाइसेंस साल 2019 में खत्म हो गया था, लेकिन जियो कंपनी के कर्मचारियों की ओर से आज मुस्कान चौक में गुरुद्वारा कॉलोनी के पास सड़क खोदकर केबल बिछाने का काम किया जा रहा था. जहां जेसीबी से खुदाई की जा रही थी. जब एनएच के कॉन्ट्रैक्टर ने काम रोकने को कहा तो कर्मचारियों ने बदतमीजी शुरू कर दी.
ये भी पढ़ेंः टिहरी में कांवड़ियों ने पूर्व प्रधान के पति को पीटा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

वहीं, कॉन्ट्रैक्टर ने घटना की जानकारी सहायक अधिशासी अभियंता अमित वर्मा को दी. सूचना मिलने के बाद अमित वर्मा ने मौके पर पहुंचकर जियो कर्मचारियों को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन कर्मचारी नहीं माने और काफी देर तक ड्रामा चलता रहा. आरोप है कि उसी दौरान कर्मचारियों ने अमित वर्मा के साथ गाली गलौज कर दी. साथ ही लात घूंसों से पिटाई कर दी. अमित वर्मा ने मौके से भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई.

एनएच के सहायक अधिशासी अभियंता अमित वर्मा ने एक शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने बताया कि उनके साथ अज्ञात जियो कर्मचारियों ने मारपीट की है और सरकारी काम में बाधा डाला है. पुलिस की ओर से घटना के संबंध में जांच की जा रही है. साथ ही मामले में अग्रिम कार्रवाई जारी है. - संजीत कुमार, आईएसबीटी चौकी प्रभारी

देहरादून में एनएच के सहायक इंजीनियर की पिटाई

देहरादूनः थाना पटेल नगर क्षेत्र में एक टेलीकॉम कंपनी के कर्मचारियों ने एनएच के सहायक अधिशासी अभियंता की पिटाई कर दी. मामला गुरुद्वारा कॉलोनी के सामने का है. जहां जियो कंपनी की ओर से सड़क खोदकर केबल बिछाने का काम किया जा रहा था. तभी एनएच के सहायक अधिशासी अभियंता पहुंच गए और काम को रोकने को कहा. जिससे ताव में आकर जियो कंपनी के कर्मचारियों ने अभियंता की बीच सड़क पर ही जमकर पिटाई कर दी. काफी देर तक अभियंता पर लात घूंसे बरसाते रहे. किसी तरह से भागकर अभियंता ने अपनी जान बचाई. वहीं, अभियंता ने जियो कंपनी के कर्मचारियों के खिलाफ आईएसबीटी चौकी में शिकायत दर्ज कराई है. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

दरअसल, एनएच के सहायक अधिशासी अभियंता अमित वर्मा ने आईएसबीटी चौकी में एक शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने बताया है कि जियो कंपनी के पास साल 2019 तक सड़क किनारे खोदकर केबल बिछाने का लाइसेंस था. ऐसे में जियो कंपनी का लाइसेंस साल 2019 में खत्म हो गया था, लेकिन जियो कंपनी के कर्मचारियों की ओर से आज मुस्कान चौक में गुरुद्वारा कॉलोनी के पास सड़क खोदकर केबल बिछाने का काम किया जा रहा था. जहां जेसीबी से खुदाई की जा रही थी. जब एनएच के कॉन्ट्रैक्टर ने काम रोकने को कहा तो कर्मचारियों ने बदतमीजी शुरू कर दी.
ये भी पढ़ेंः टिहरी में कांवड़ियों ने पूर्व प्रधान के पति को पीटा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

वहीं, कॉन्ट्रैक्टर ने घटना की जानकारी सहायक अधिशासी अभियंता अमित वर्मा को दी. सूचना मिलने के बाद अमित वर्मा ने मौके पर पहुंचकर जियो कर्मचारियों को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन कर्मचारी नहीं माने और काफी देर तक ड्रामा चलता रहा. आरोप है कि उसी दौरान कर्मचारियों ने अमित वर्मा के साथ गाली गलौज कर दी. साथ ही लात घूंसों से पिटाई कर दी. अमित वर्मा ने मौके से भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई.

एनएच के सहायक अधिशासी अभियंता अमित वर्मा ने एक शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने बताया कि उनके साथ अज्ञात जियो कर्मचारियों ने मारपीट की है और सरकारी काम में बाधा डाला है. पुलिस की ओर से घटना के संबंध में जांच की जा रही है. साथ ही मामले में अग्रिम कार्रवाई जारी है. - संजीत कुमार, आईएसबीटी चौकी प्रभारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.