हिमाचल प्रचार में पीएम मोदी: पीएम मोदी आज हिमाचल के सुंदरनगर और सोलन में दो-दो रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम ब्यास में राधा स्वामी सत्संग भी जाएंगे.
हिमाचल से पहले पंचाब जा सकते हैं पीएम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब जा सकते हैं. हिमाचल जाने से पहले पीएम मोदी आदमपुर एयरबेस पर उतरने के बाद डेरा ब्यास जा सकते हैं. यहां कुछ देर रुकने के बाद वह हिमाचल में रैली को संबोधित करने के लिए रवाना होंगे.
कांग्रेस जारी करेगी घोषणापत्र: कांग्रेस आज अपना घोषणापत्र जारी करेगी. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस के नेता घोषणापत्र जारी करेंगे. प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक कर्नल धनीराम शांडिल को घोषणापत्र कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है.
दिल्ली में प्राइमरी स्कूल बंद: दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर आज से दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे और 5वीं से ऊपर के क्लासेस की आउटडोर और स्पोर्ट्स एक्टिविटी बंद रहेंगी.
NEET रिजल्ट: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नेट परीक्षा का रिजल्ट रिलीज करेगा. रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in और ugcnet.nta.nic पर भी इसे चेक कर सकते हैं.
बाजपुर दौरे पर चंदन राम दास: उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास बाजपुर दौरे पर रहेंगे. यहां गजरौला इंटर कॉलेज में नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे साथ ही जनता दरबार को संबोधित करते हुए जनता की समस्याओं को सुनेंगे.
उत्तराखंड लोक विरासत कार्यक्रम: राजधानी देहरादून में आज और कल उत्तराखंड लोक विरासत का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम उद्योग विभाग के सहयोग से आयोजित होगा. दून रेंजर्स ग्राउंड में कार्यक्रम होगा. उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, लघु उद्योग मंत्री चंदन राम दास, मेयर सुनील उनियाल गामा भी शिरकत करेंगे.
गजकेसरी योग: आज शनिवार को शनि प्रदोष व्रत पड़ रहा है. वहीं, इस दिन गजकसेरी योग का भी निर्माण हो रहा है. ऐसे में इस दिन शनि देव की कृपा पाने के लिए की गई पूजा और उपासना आदि से वे जल्दी प्रसन्न हो जाएंगे.
England Vs Sri Lanka: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 39वां मैच आज खेला जाएगा. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच करो या मरो का मुकाबला होगा. भारतीय समयानुसार ये मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा.