- पंचायत प्रतिनिधियों के शपथग्रहण में सीएम धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज जनपद हरिद्वार के नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष एवं अन्य पंचायत प्रतिनिधियों के शपथग्रहण समारोह में प्रतिभाग करेंगे. इसके बाद श्रीरामकथा अमृतवर्षा में भाग लेने के लिए देवबंद सहारनपुर जाएंगे.
![NEWS TODAY UTTARAKHAND](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1_1710newsroom_1666024703_898.jpg)
- उत्तराखंड दौरे पर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पांच दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं. वो 18 से 22 अक्टूबर तक राज्य भ्रमण पर हैं. कोश्यारी 18 अक्टूबर को दोपहर 12:45 बजे पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद वह तीन से पांच बजे तक जीबी पंत यूनिवर्सिटी में आयोजित कृषि कुंभ अखिल भारतीय किसान मेला और व्यापार प्रदर्शनी में हिस्सा लेंगे.
![NEWS TODAY UTTARAKHAND](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/2_1710newsroom_1666024703_1058.jpg)
- सीटीसी श्रीनगर में 21वां दीक्षांत समारोह
कोरोना काल के 2 साल बाद सीटीसी श्रीनगर में 21वां दीक्षांत समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा. इस मौके पर एसएसबी को 64 नए उपनिरीक्षक मिलेंगे. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि एसएसबी के महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) परेश सक्सेना मौजूद रहेंगे. इस दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश से 9, बिहार से 7, हरियाणा से 17, राजस्थान से 8, हिमाचल प्रदेश से 1, उत्तराखंड से 8, पश्चिमी बंगाल से 1, मणिपुर से 1, झारखंड से 2, दिल्ली से 9 और मध्य प्रदेश से एक जवान पास आउट होगा.
![NEWS TODAY UTTARAKHAND](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3_1710newsroom_1666024703_832.jpeg)
- हरिद्वार में रोजगार मेला
हरिद्वार जिला सेवायोजन कार्यालय में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है. इसमें आईसीआईसीआई फाउंडेशन की ओर से विभिन्न पदों जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, टेलीकॉलर, बैंकिंग सेक्टर के लिए नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार लिया जाएगा. कुल 100 पदों पर भर्ती होगी.
![NEWS TODAY UTTARAKHAND](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4_1710newsroom_1666024703_65.jpeg)
- उत्तराखंड नीट पीजी काउंसलिंग की सूची
उत्तराखंड नीट पीजी काउंसलिंग की पहली और अंतिम राज्य मेरिट सूची आज शाम 5 बजे के बाद जारी की जाएगी. उत्तराखंड नीट पीजी काउंसलिंग में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को 5000 रुपये का पंजीकरण शुल्क और 6000 रुपये का प्रवेश शुल्क देना होगा. उम्मीदवारों को सिक्योरिटी शुल्क का भुगतान भी करना होगा. सिक्योरिटी शुल्क हरेक श्रेणी के लिए अलग-अलग है.
![NEWS TODAY UTTARAKHAND](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5_1710newsroom_1666024703_659.png)
- 90वीं इंटरपोल महासभा को संबोधित करेंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर लगभग 1:45 बजे नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 90वीं इंटरपोल महासभा को संबोधित करेंगे. इंटरपोल की 90वीं महासभा 21 अक्टूबर तक चलेगी. इस बैठक में इंटरपोल के 195 सदस्य देशों के प्रतिनिधिमंडल भाग लेंगे जिनमें मंत्री, विभिन्न देशों के पुलिस प्रमुख, राष्ट्रीय केन्द्रीय ब्यूरो के प्रमुख और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल होंगे. भारत में इंटरपोल महासभा की बैठक लगभग 25 वर्षों के बाद हो रही है.
![NEWS TODAY UTTARAKHAND](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/modi_1710newsroom_1666024703_618.jpg)
- BJP चुनाव समिति की मीटिंग
भारतीय जनता पार्टी (BJP) की केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग आज होगी. हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी में मंथन हो सकता है. राज्य के वरिष्ठ नेताओं के परामर्श से विधानसभा के चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया जा सकता है.
![NEWS TODAY UTTARAKHAND](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7_1710newsroom_1666024703_419.jpg)
- दिल्ली यूनिवर्सिटी की CSAS लिस्ट
दिल्ली यूनिवर्सिटी की कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) फेज 3 UG प्रवेश 2022 के लिए पहली मेरिट लिस्ट 18 अक्टूबर को जारी होगी. पहली मेरिट लिस्ट आज शाम पांच बजे जारी की जाएगी. छात्र 21 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक मेरिट सूची के आधार पर दाखिले का दावा कर सकते हैं.
![NEWS TODAY UTTARAKHAND](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8_1710newsroom_1666024703_1027.jpg)
- BCCI की सालाना आम बैठक
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की मुंबई में सालाना आम बैठक (AGM) होगी. बीसीसीआई सचिव जय शाह इस बैठक में मौजूद रहेंगे, बोर्ड के पदाधिकारियों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष के चुनाव पर भी बात की जाएगी. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद में भारत के प्रतिनिधि का चयन भी होगा.
![NEWS TODAY UTTARAKHAND](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bccci_1710newsroom_1666024703_791.jpg)