1. संयुक्त कार्यशाला का आयोजन: उत्तराखंड में मानव तस्करी रोकने के लिए राज्य महिला आयोग जिलों में विभिन्न विभागों के अधिकारियों और सामाजिक संगठन प्रशिक्षण दे रहा है. आज हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में उधमसिंह नगर, नैनीताल और चम्पावत की संयुक्त्त कार्यशाला होगी. कार्यशाला में विभिन्न विभागों के अधिकारियों और सामाजिक संगठनों शामिल होंगे.
2. 'हर घर तिरंगा' अभियान: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को राष्ट्रीय ध्वज के रंग में रंगा जाएगा. आज से 'हर घर तिरंगा' अभियान की तैयारी चल रही है. दिल्ली शहर की प्रमुख सड़कों, बाजारों, फ्लाईओवरों, गोल चक्करों, स्कूलों, सरकारी भवनों और अस्पतालों को राष्ट्रीय तिरंगे के रंग से सजाया जाएगा.
3. सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई: समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खान की जमानत से जुड़ी शर्त पर रोक के अपने आदेश पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. इससे पहले कोर्ट ने अपने आदेश के अनुपालन पर उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब मांगा था. मामला आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी से भी जुड़ा है.
4. IGNOU टीईई एग्जाम: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) की ओर से जून टीईई 2022 के लिए आज से परीक्षा शुरू होगी. विश्वविद्यालय के विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों के लिए ये परीक्षा 22 जुलाई से लेकर 5 सितंबर तक आयोजित होगी.
5. आज से आवेदन शुरू: नौसेना की ओर से अग्निपथ अग्निवीर एसएसआर और अग्निवीर एमआर भर्ती-2022 के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे. अग्निवीर एसएसआर के लिए ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट आज है. भारतीय नौसेना की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.joinindiannavy.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
6. रिलीज होगी शमशेरा: देशभर के सिनेमाहॉल्स में रिलीज होगी रणबीर कपूर और अभिनेता संजय दत्त की फिल्मस्टारर शमशेरा.
7. मौसम अपडेट: देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में तेज़ बारिश का पूर्वानुमान है. बरसात तुलनात्मक तौर पर धीमी पड़ेगी इसलिए यलो अलर्ट जारी किया गया है.