1. सिंगल यूज प्लास्टिक बैन: आज से उत्तराखंड सहित देशभर में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल पूरी तरह से बैन हो जाएगा. इस प्रतिबंध के लागू होने के बाद बेवरेज कंपनियां प्लास्टिक स्ट्रॉ के साथ अपने प्रोडक्ट को नहीं बेच पाएंगी.
2. नए श्रम कानून हो सकते हैं लागू: आज से लेबर कोड के नए नियम लागू होने की पूरी संभावना है. इससे टेक होम सैलरी तो प्रभावित होगी ही, साप्ताहिक छुट्टियां भी प्रभावित होंगी. हालांकि, इसे लागू करने की जिम्मेदारी राज्यों की है. जिन राज्यों में इसे लागू किया जाएगा, वहां पर ही ये बदलाव दिखेंगे.
3. क्रिप्टोकरेंसी पर TDS: आज से क्रिप्टो निवेशकों को सभी तरह के क्रिप्टो ट्रांजैक्शन पर 1 फीसदी की दर से टीडीएस का भुगतान करना होगा, चाहे वो क्रिप्टो असेट लाभ में बेचा गया हो या फिर नुकसान में. क्रिप्टोकरेंसी पर सरकार की ओर से 30 फीसदी का टैक्स लगाया गया है.
4. हरिद्वार-दून से दिल्ली का सफर महंगा: हरिद्वार और देहरादून से दिल्ली जाने के लिए अब लोगों से लिए आज से सफर महंगा होने जा रहा है. देहरादून दिल्ली नेशनल हाईवे (एनएच-58) पर टोल दरें बढ़ाई जा रही हैं. नई टोल दर रात 12 बजे से लागू हो गई हैं. अब यहां से गुजरने वालों को 15 से 80 रुपए तक का अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ेगा.
5. पैन-आधार लिंक न होने पर दोगुना जुर्माना: पैन कार्ड और आधार (Aadhaar) को लिंक करने के लिए आज से दोगुना जुर्माना भरना पड़ेगा. आज से इन दस्तावेजों को लिंक करने के लिए 1,000 रुपये जुर्माना भरना पड़ेगा.
6. LPG सिलेंडर के दाम में बदलाव संभव: हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर की कीमतें संशोधित की जाती हैं. ऐसे में जुलाई महीने के पहले दिन भी इसमें बदलाव हो सकते हैं. कंपनियां घरेलू रसोई गैस और कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर दोनों की कीमतों की समीक्षा करती हैं. ऐसे में एलपीजी, सीएनजी की कीमतों में बदलाव हो सकते हैं.
7. संजय राउत से होगी पूछताछ: मनी लॉड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए आज शिवसेना सांसद संजय राउत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय जाएंगे. उन्हें पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में 1 जुलाई को उनके सामने पेश होने के लिए कहा गया था.
8. साइकिल बांटेंगे सीएम धामी: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज उधमसिंह नगर दौरे पर रहेंगे. यहां काशीपुर में रोटरी क्लब के कन्याश्री योजना के तहत गरीब कन्याओं को साइकिल बांटेंगे.
9. मौसम अपडेट: मौसम विभाग के मुताबिक, आज से उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तर प्रदेश में भी मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल स्थितियां बन रही हैं. प्रदेशभर में इसे लेकर विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है.
10. काशीपुर पहुंचेंगे यशपाल आर्य: पूर्व कैबिनेट मंत्री और बाजपुर से कांग्रेस विधायक यशपाल आर्य काशीपुर के नवचेतना भवन में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुभाष व्यापारी और पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष सुनीता टम्टा बाजवा का आम आदमी पार्टी के द्वारा स्वागत समारोह आयोजित होगा.
11. नेशनल डॉक्टर्स डे: 1 जुलाई भारत में राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन डॉक्टर्स को उनके कार्यों और उनकी सेवा के लिए उन्हें धन्यवाद देने का दिन है. केंद्र सरकार ने साल 1991 में राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस मनाने की शुरुआत की थी. इस दिन भारत के महान डॉक्टर बिधानचंद्र रॉय का जन्म हुआ था. उनकी याद में इस दिन को डॉक्टर्स डे के रूप में मनाया जाता है. डॉ. बिधानचंद्र रॉय एक महान डॉक्टर थे. वो पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री भी रहे हैं.