ETV Bharat / state

जानिए आज देश प्रदेश में क्या कुछ रहेगा खास - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हिमाचल दौरे का आज अंतिम दिन है, भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर देशभर में आजादी के अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में प्रतिष्ठित सप्ताह मनाया जा रहा है, भारतीय सैन्य अकादमी में आज पासिंग आउट परेड होगी, विश्व हिंदू परिषद आज से हरिद्वार के निष्काम धाम आश्रम में बड़ा मंथन करने जा रही है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी टिहरी गढ़वाल के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे... जानिए और क्या कुछ आज रहेगा खास.

News today uttarakhand
News today uttarakhand
author img

By

Published : Jun 11, 2022, 6:31 AM IST

1. हिमाचल दौरे पर राष्ट्रपति: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हिमाचल दौरे का आज अंतिम दिन है. आज वो अटल टनल का दीदार करेंगे.

News today uttarakhand
राष्ट्रपति के दौरे का अंतिम दिन.

2. आजादी का अमृत महोत्सव समारोह: भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर देशभर में आजादी के अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में प्रतिष्ठित सप्ताह मनाया जा रहा है. आज इस समारोह का समापन है. वित्त और कार्पोरेट कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित समारोह में आज राष्ट्रीय सीमा शुल्क और जीएसटी संग्रहालय धरोहर को राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा. इस संग्राहलय में जब्त किए गए सामानों, प्राचीन वस्तुओं और सीमा शुल्क विरासत की एक श्रृंखला को प्रदर्शित किया गया है.

News today uttarakhand
आजादी का अमृत महोत्सव

3. IMA पासिंग आउट परेड: भारतीय सैन्य अकादमी में आज पासिंग आउट परेड होगी. इस बार भारतीय सेना को 288 अधिकारी मिलने जा रहे हैं. पासिंग आउट परेड में मित्र राष्ट्रों के भी 89 जेंटलमैन कैडेट पास आउट हो रहे हैं.

News today uttarakhand
IMA पासिंग आउट परेड.

4. VHP की महत्वपूर्ण बैठक: विश्व हिंदू परिषद आज से हरिद्वार के निष्काम धाम आश्रम में बड़ा मंथन करने जा रही है. 1964 में विहिप की स्थापना के बाद से साल में दो बार होने वाली केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक इस बार बड़ी महत्वपूर्ण होने जा रही है. गौरतलब है कि विहिप की पिछली बैठक भी हरिद्वार में हुई थी. इस बैठक में वरिष्ठ संत मिलकर ज्ञानव्यापी, कश्मीरी पंडितों की टारगेट किलिंग जैसे मामलों को लेकर चर्चा करेंगे.

News today uttarakhand
विहिप की महत्वपूर्ण बैठक

5. कांगुडा नागराजा डोली यात्रा में भाग लेंगे सीएम: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी टिहरी गढ़वाल के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे. कार्यक्रम के तहत सीएम शाम साढ़े 4 बजे कांगुडा नागराजा हेलीपैड, इडियान, धौलधार टिहरी गढ़वाल पहुंचकर ग्राम सभा इडियान ब्लॉक धौलधार में गंगा दशहरा के अवसर पर भगवान कांगुडा नागराजा डोली यात्रा में प्रतिभाग करेंगे.

News today uttarakhand
कांगुडा नागराजा डोली यात्रा में भाग लेंगे सीएम

6. कांग्रेस की जिला स्तरीय कार्यशाला: कांग्रेस के नव संकल्प शिविर और देहरादून में हुई प्रदेश स्तरीय कार्यशाला के बाद आज से एआईसीसी के निर्देश पर प्रत्येक जिले में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन भी किया जाएगा.

News today uttarakhand
कांग्रेस की जिला स्तरीय कार्यशाला.

7. स्थगित हुई पुलिस भर्ती परीक्षा आज: चंपावत उपचुनाव की वजह से जिले में 28 मई को स्थगित हुई पुलिस भर्ती परीक्षा आज होगी. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से चंपावत में इन दिनों पुलिस भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा चल रही है.

News today uttarakhand
भर्ती परीक्षा स्थगित.

8. दून में जब्त गाड़ियों की नीलामी: देहरादून जनपद के सभी संभाग कार्यालय में आरटीओ करीब 550 वाहनों की नीलामी करने जा रहा है. नीलामी में शामिल होने के लिए छोटे वाहनों के लिए दो हजार और बड़े वाहनों के लिए चार हजार रुपए की फीस जमा करनी होगी. इस नीलामी में लावारिस, चोरी की पकड़ी गई मोटर साइकिल, कारें, टाटा मैजिक समेत अन्य वाहन नीलाम किए जाएंगे.

News today uttarakhand
जब्त गाड़ियों की होगी नीलामी.

9. बैंकों की छुट्टी: आज दूसरा शनिवार (सेकेंड सेटर्डे) होने के कारण बैंक हॉलिडे रहेगा. अगले कुछ दिनों में 5 दिनों में से 4 दिन बैंक बंद रहेंगे. 15 जून तक कई राज्यों में बैंक 4 दिन बंद रहेंगे. हालांकि, बैंक की ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी.

News today uttarakhand
बैंकों की छुट्टी

10. आज भी होगी निर्जला एकादशी: ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन निर्जला एकादशी मनाई जाती है. पंचांग के मुताबिक ज्येष्ठ शुक्ल की एकादशी आज शाम 5 बजकर 46 मिनट तक रहेगी. इन दोनों में आज के दिन निर्जला एकादशी का व्रत रखना उत्तम माना गया है, क्योंकि हिंदू धर्म में दिन की शुरुआत सूर्योदय से होती है और अगले दिन के सूर्योदय तक एक दिवस माना जाता है. इस नियमानुसार ही निर्जला एकादशी का व्रत आज रखा जाएगा.

News today uttarakhand
निर्जला एकादशी आज.

11. हरिद्वार में गंगा स्नान: निर्जला एकादशी स्नान पर पुण्य-लाभ कमाने के लिए आज भी हरिद्वार के गंगा घाटों पर स्नान ध्यान होगा. लाखों श्रद्धालुओं के जुटने की उम्मीद. इसी के तहत आज भी हरिद्वार में भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी. स्नान पर्व के साथ वीकेंड रहने के कारण भी भीड़ रहेगी.

News today uttarakhand
गंगा स्नान.

12. त्रिविक्रम द्वादशी: ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को त्रिविक्रम द्वादशी के नाम से जाना जाता है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा का विधान है. इस बार त्रिविक्रम द्वादशी पर एक के बाद तीन तिथि होने से इस तिथि का महत्व और भी बढ़ गया है साथ ही इस दिन सर्वार्थसिद्धि नाम का शुभ योग भी पूरे दिन रहेगा. एक ही दिन में 3 तिथि का संयोग होने से त्रिस्पर्शा महाद्वादशी कहलाएगी.

News today uttarakhand
त्रिविक्रम द्वादशी.

1. हिमाचल दौरे पर राष्ट्रपति: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हिमाचल दौरे का आज अंतिम दिन है. आज वो अटल टनल का दीदार करेंगे.

News today uttarakhand
राष्ट्रपति के दौरे का अंतिम दिन.

2. आजादी का अमृत महोत्सव समारोह: भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर देशभर में आजादी के अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में प्रतिष्ठित सप्ताह मनाया जा रहा है. आज इस समारोह का समापन है. वित्त और कार्पोरेट कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित समारोह में आज राष्ट्रीय सीमा शुल्क और जीएसटी संग्रहालय धरोहर को राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा. इस संग्राहलय में जब्त किए गए सामानों, प्राचीन वस्तुओं और सीमा शुल्क विरासत की एक श्रृंखला को प्रदर्शित किया गया है.

News today uttarakhand
आजादी का अमृत महोत्सव

3. IMA पासिंग आउट परेड: भारतीय सैन्य अकादमी में आज पासिंग आउट परेड होगी. इस बार भारतीय सेना को 288 अधिकारी मिलने जा रहे हैं. पासिंग आउट परेड में मित्र राष्ट्रों के भी 89 जेंटलमैन कैडेट पास आउट हो रहे हैं.

News today uttarakhand
IMA पासिंग आउट परेड.

4. VHP की महत्वपूर्ण बैठक: विश्व हिंदू परिषद आज से हरिद्वार के निष्काम धाम आश्रम में बड़ा मंथन करने जा रही है. 1964 में विहिप की स्थापना के बाद से साल में दो बार होने वाली केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक इस बार बड़ी महत्वपूर्ण होने जा रही है. गौरतलब है कि विहिप की पिछली बैठक भी हरिद्वार में हुई थी. इस बैठक में वरिष्ठ संत मिलकर ज्ञानव्यापी, कश्मीरी पंडितों की टारगेट किलिंग जैसे मामलों को लेकर चर्चा करेंगे.

News today uttarakhand
विहिप की महत्वपूर्ण बैठक

5. कांगुडा नागराजा डोली यात्रा में भाग लेंगे सीएम: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी टिहरी गढ़वाल के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे. कार्यक्रम के तहत सीएम शाम साढ़े 4 बजे कांगुडा नागराजा हेलीपैड, इडियान, धौलधार टिहरी गढ़वाल पहुंचकर ग्राम सभा इडियान ब्लॉक धौलधार में गंगा दशहरा के अवसर पर भगवान कांगुडा नागराजा डोली यात्रा में प्रतिभाग करेंगे.

News today uttarakhand
कांगुडा नागराजा डोली यात्रा में भाग लेंगे सीएम

6. कांग्रेस की जिला स्तरीय कार्यशाला: कांग्रेस के नव संकल्प शिविर और देहरादून में हुई प्रदेश स्तरीय कार्यशाला के बाद आज से एआईसीसी के निर्देश पर प्रत्येक जिले में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन भी किया जाएगा.

News today uttarakhand
कांग्रेस की जिला स्तरीय कार्यशाला.

7. स्थगित हुई पुलिस भर्ती परीक्षा आज: चंपावत उपचुनाव की वजह से जिले में 28 मई को स्थगित हुई पुलिस भर्ती परीक्षा आज होगी. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से चंपावत में इन दिनों पुलिस भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा चल रही है.

News today uttarakhand
भर्ती परीक्षा स्थगित.

8. दून में जब्त गाड़ियों की नीलामी: देहरादून जनपद के सभी संभाग कार्यालय में आरटीओ करीब 550 वाहनों की नीलामी करने जा रहा है. नीलामी में शामिल होने के लिए छोटे वाहनों के लिए दो हजार और बड़े वाहनों के लिए चार हजार रुपए की फीस जमा करनी होगी. इस नीलामी में लावारिस, चोरी की पकड़ी गई मोटर साइकिल, कारें, टाटा मैजिक समेत अन्य वाहन नीलाम किए जाएंगे.

News today uttarakhand
जब्त गाड़ियों की होगी नीलामी.

9. बैंकों की छुट्टी: आज दूसरा शनिवार (सेकेंड सेटर्डे) होने के कारण बैंक हॉलिडे रहेगा. अगले कुछ दिनों में 5 दिनों में से 4 दिन बैंक बंद रहेंगे. 15 जून तक कई राज्यों में बैंक 4 दिन बंद रहेंगे. हालांकि, बैंक की ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी.

News today uttarakhand
बैंकों की छुट्टी

10. आज भी होगी निर्जला एकादशी: ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन निर्जला एकादशी मनाई जाती है. पंचांग के मुताबिक ज्येष्ठ शुक्ल की एकादशी आज शाम 5 बजकर 46 मिनट तक रहेगी. इन दोनों में आज के दिन निर्जला एकादशी का व्रत रखना उत्तम माना गया है, क्योंकि हिंदू धर्म में दिन की शुरुआत सूर्योदय से होती है और अगले दिन के सूर्योदय तक एक दिवस माना जाता है. इस नियमानुसार ही निर्जला एकादशी का व्रत आज रखा जाएगा.

News today uttarakhand
निर्जला एकादशी आज.

11. हरिद्वार में गंगा स्नान: निर्जला एकादशी स्नान पर पुण्य-लाभ कमाने के लिए आज भी हरिद्वार के गंगा घाटों पर स्नान ध्यान होगा. लाखों श्रद्धालुओं के जुटने की उम्मीद. इसी के तहत आज भी हरिद्वार में भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी. स्नान पर्व के साथ वीकेंड रहने के कारण भी भीड़ रहेगी.

News today uttarakhand
गंगा स्नान.

12. त्रिविक्रम द्वादशी: ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को त्रिविक्रम द्वादशी के नाम से जाना जाता है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा का विधान है. इस बार त्रिविक्रम द्वादशी पर एक के बाद तीन तिथि होने से इस तिथि का महत्व और भी बढ़ गया है साथ ही इस दिन सर्वार्थसिद्धि नाम का शुभ योग भी पूरे दिन रहेगा. एक ही दिन में 3 तिथि का संयोग होने से त्रिस्पर्शा महाद्वादशी कहलाएगी.

News today uttarakhand
त्रिविक्रम द्वादशी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.