1. वियतनाम यात्रा पर राजनाथ सिंह: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज से वियतनाम की तीन दिवसीय यात्रा पर जाएंगे. अपने दौरे पर वो जनरल फान वान गियांग के साथ बातचीत करेंगे. राजनाथ सिंह हाई फोंग में होंग हा यार्ड में वियतनाम को 12 हाई-स्पीड नौकाओं के सौंपने के समारोह की अध्यक्षता करेंगे.
2. क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम: स्वतंत्रता के 75वें साल के मौके पर आज पूरे देश में सरकारी क्षेत्र के बैंकों द्वारा क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम चलाया जाएगा. वित्त मंत्रालय के पहल पर ये कार्यक्रम चलाया जा रहा है. देश के सभी जिलों में सभी प्रकार के लोन और सरकार की स्कीमों में एनरोलमेंट के बारे में कस्टमर्स, आम लोगों के प्रश्नों और सवालों का जवाब दिया जाएगा. ये कार्यक्रम सरकारी बैंकों के अलावा स्टेट लेवल बैकर्स कमिटी द्वारा आयोजित किया जा रहा है.
3. ड्रग विनाश दिवस: आजादी का अमृत महोत्सव के प्रतिष्ठित सप्ताह के एक हिस्से के रूप में 'ड्रग डिस्ट्रक्शन डे' (Drug Destruction Day) आज आयोजित किया जाएगा. देशभर में 14 स्थानों पर लगभग 42000 किग्रा नशीले पदार्थों को नष्ट किया जाएगा. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस कार्यक्रम का वर्चुअली शामिल होंगी और अधिकारियों को संबोधत करेंगी.
4. आइकॉनिक वीक समारोह: आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित किए जा रहे आइकॉनिक वीक समारोह में आज भारत में प्रतिभूति बाजार के विकास पर एक डॉक्यूमेंट्री जारी की जाएगी.
5. लालू प्रसाद यादव की पेशी: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज एक बार फिर झारखंड के पलामू कोर्ट में हाजिरी देंगे. चारा घोटाला के सभी मामलों में जमानत मिलने के बाद अब उन्हें पलामू की अदालत में उपस्थित होना होगा. ये एक आचार संहिता के उल्लंघन का मामला है.
6. बीजेपी कार्यसमिति बैठक का दूसरा दिन: हल्द्वानी में चल रही बीजेपी की दो दिवसीय कार्यसमिति बैठक का आज दूसरा और अंतिम दिन. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज इस कार्यसमिति बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में संगठन से जुड़े कई अहम प्रस्तावों के अलावा भविष्य की सियासी रणनीति को लेकर मुहर भी लगेगी.
7. ड्रेजिंग मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई: ड्रेजिंग के नाम पर राज्य में चल रहे खनन पर आज नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. हरिद्वार के मातृसदन ने राज्य सरकार की ड्रेजिंग पॉलिसी को चुनौती देते हुए ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया है. इससे पहले इस मामले को सुनने के बाद कोर्ट ने राज्य व केंद्र सरकार, स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, केंद्र पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था.
8. चारधाम में जानवरों की मौत पर HC गई PFA: केदारनाथ और यमुनोत्री धाम में लगातार हो रही घोड़े-खच्चरों की मौत को संज्ञान लेते हुए मेनका गांधी की संस्था पीपल फॉर एनिमल ने खुद इन धामों का दौरा किया और उसके बाद नैनीताल हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, जिसकी सुनवाई आज होगी.
9. गर्मी से हाल बेहाल: उत्तराखंड में फिलहाल आज भी गर्मी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है, हीट वेव का अलर्ट जारी है. मैदानी इलाकों में गर्मी का सितम जारी रहेगा, पहाड़ी इलाकों में भी मौसम फिलहाल गर्म ही रहेगा.
10. ITBP में बंपर भर्तियों की प्रक्रिया: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में 12वीं पास युवाओं के लिए हेड कॉन्स्टेबल (HC) और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) के 286 पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. आधिकारिक वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
11. धूमावती जयंती: हर साल ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी को मां धूमावती का प्राकट्य दिवस मनाया जाता है. धूमावती को देवी पार्वती का अत्यंत उग्र रूप माना जाता है एवं यह दस महाविद्याओं में से सातवीं महाविद्या हैं. इनका स्वरूप इतना उग्र है कि ये महाप्रलय के दौरान भी मौजूद रहती हैं.