![news today of uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/npic-2022921143527_1812newsroom_1671380793_312.jpg)
गुजरात में नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेंगे: गुजरात विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक दो दिवसीय सत्र के पहले दिन आज पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे.
![news today of uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/new_1812newsroom_1671380793_829.jpg)
राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा का अंतिम चरण: कांग्रेस राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में चल रही है. आज राजस्थान के अलवर जिले में राहुल भारत जोड़ो यात्रा करेंगे. इसके बाद यह यात्रा हरियाणा में प्रवेश करेगी. जिसको देखते हुए अलवर जिले के मालाखेड़ा में एक विशाल सभा आयोजित की जाएगी.
![news today of uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mcms_1812newsroom_1671380793_273.jpg)
अंकिता भंडारी केस: अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी ने चार्जशीट तैयार कर ली है. एडीजी वी मुरुगेशन ने बताया है कि एसआईटी ने 90 दिनों के भीतर 500 पेज की चार्जशीट तैयार कर ली है. इस चार्जशीट को पुलिस संभवतः आज कोर्ट में पेश कर देगी.
![news today of uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/25_11_2022-bad1656363835309_23227449_1812newsroom_1671380793_754.jpg)
8वीं अंतर विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन: देहरादून में आज 8वीं अंतर विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन होगा. इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर की 25 टीमें शिरकत कर रही हैं.
![news today of uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17235944-thumbnail-3x2-bjp_1812newsroom_1671380793_97.jpeg)
बंगाल बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक: लोकसभा चुनाव 2024 का खाका तैयार करने के लिए भारतीय जनता पार्टी आज दिल्ली में अपने बंगाल कोर ग्रुप की बैठक करेगी. बैठक शाम को सुभाष सरकार के आवास पर आयोजित की जाएगी और इसकी अध्यक्षता बीएल संतोष और सुनील बंसल करेंगे.