उपराष्ट्रपति की कंबोडिया यात्रा: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 19वें आसियान-भारत स्मारक शिखर सम्मेलन और 17वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए कंबोडिया में हैं. आज उपराष्ट्रपति नोम पेन्ह में आसियान-भारत स्मारक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. उपराष्ट्रपति की ये पहली विदेश यात्रा है.
भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन: काशी यात्रा के लिए भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन बेंगलुरु से आज बनारस पहुंचेगी और 15 नवंबर को अयोध्या के लिए रवाना होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है.
अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव: 7वें देहरादून अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आज अंतिम दिन. उत्तराखंड समेत उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली जैसे पड़ोसी राज्यों के नवोदित फिल्म निर्माताओं, अभिनेताओं, गायक इस महोत्सव में शिरकत कर रहे हैं.
मौसम अपडेट: उत्तराखंड में पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी रहेगी. राज्य मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ी जिलों में ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी का दौर एक बार फिर से शुरू होने की संभावना है. राज्य के पिथौरागढ़, उत्तरकाशी और चमोली जनपदों में 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं बर्फबारी हो सकती है. वहीं मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा.
राष्ट्रीय कुमाऊंनी भाषा सम्मेलन: हल्द्वानी में चल रहे 14वें राष्ट्रीय कुमाऊंनी भाषा सम्मेलन का आज अंतिम दिन. कार्यक्रम के संचालन से लेकर अन्य सभी कार्यक्रम कुमाऊंनी भाषा में ही किये जा रहे हैं. कुमाऊंनी भाषा से जुड़ी किताबों की प्रदर्शनी भी यहां लगाई गई है. इस राष्ट्रीय सम्मेलन में कुमाऊंनी भाषा की जानी-मानी साहित्यकार, लोक संस्कृति से जुड़े लोग, रंगकर्मी हिस्सा ले रहे हैं.
DU तीसरी एलोकेशन लिस्ट: दिल्ली विश्वविद्यालय में कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम-CSAS का तीसरा राउंड आज शाम 5 बजे से शुरू करेगा. इस समय तीसरे राउंड की एलोकेशन लिस्ट जारी की जाएगी. उम्मीदवारों को 14 से 15 नवंबर तक आवंटित सीटों को स्वीकार करना होगा. कॉलेज 14 नवंबर से 16 नवंबर की शाम 4:59 तक ऑनलाइन एप्लीकेशन को वेरिफाई और अप्रूव कर सकेंगे.
NEET UG 2022: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने नीट यूजी दूसरे दौर की काउंसलिंग के लिए पंजीकरण की समय सीमा को आज सुबह 10 बजे तक बढ़ाया है. मेडिकल उम्मीदवार सुबह आठ बजे तक पंजीकरण विकल्प को रीसेट कर सकते हैं. नीट यूजी 2022 काउंसलिंग के लिए च्वॉइस फिलिंग और च्वॉइस लॉकिंग की तारीखों को भी आज तक के लिए बढ़ाया गया है.
PAK vs ENG फाइनल: T20 World Cup 2022 का फाइनल मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम (MCG) में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है. हालांकि, आज और रिजर्व डे (सोमवार) दोनों ही दिन भारी बारिश का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित हो सकती हैं.