हिमाचल विधानसभा चुनाव: भाजपा का चुनाव घोषणापत्र आज जारी होगा. इसे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दोपहर बाद ढाई बजे पीटरहॉफ शिमला में लांच करेंगे. किसानों-बागवानों, महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों समेत तमाम वर्गों को घोषणापत्र में शामिल करने पर फोकस रहेगा.
हिमाचल में प्रियंका की रैली: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के नगरोटा बगवां में चुनावी जनसभा करेंगी. जनसभा के लिए प्रियंका गांधी शिमला से ही नगरोटा जाएंगी.
योगी भी पहुंचेंगे हिमाचल: यूपी सीएम और भाजपा के स्टार कैंपेनर योगी आदित्यनाथ सुबह 11 बजे कांगड़ा जिले की ज्वाली विधानसभा और फिर दोपहर 1 बजे कांगड़ा जिले की ही ज्वालामुखी सीट पर जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद योगी बिलासपुर जिले की घुमारवीं विधानसभा सीट पर दोपहर 3 बजे जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी उम्मीदवार के लिए वोट मांगेंगे.
उत्तराखंड में इगास बग्वाल पर्व: उत्तराखंड में आज लोकपर्व इगास मनाया जा रहा है. आज सरकारी अवकाश रहेगा. प्रदेश के सभी सरकारी, अशासकीय कार्यालयों, शैक्षिक संस्थानों, प्रतिष्ठानों के साथ ही बैंक व कोषागार भी बंद रहेंगे. प्रदेश में दिवाली के 11 दिन बाद लोकपर्व इगास बग्वाल मनाया जाता है.
लखपति दीदी योजना का शुभारंभ: उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की श्रृंखला में आज मुख्यमंत्री लखपति दीदी योजना का शुभारंभ किया जाएगा. इसके साथ ही मनरेगा के अंतर्गत आजीविका पैकेज लाभार्थियों का सम्मान कार्यक्रम में किया जाएगा. इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक,चाबी एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा. गुजरात के राज्यपाल भी इस आयोजन में शामिल होंगे.
उत्तराखंड लोक सेवा में वेकैंसी: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में पटवारी और लेखपाल पदों के लिए वेकैंसी के लिए फॉर्म भरने की आखिरी तारीख आज है. इच्छुक अभ्यर्थी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://psc.uk.gov.in/ पर जाकर रिक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने कुल 563 पदों के लिए यह भर्ती निकाली गई है.
देव उठनी एकादशी: आज देवउठनी एकादशी पर समाप्त हो रहा है भगवान विष्णु का शयन काल. आज से ही विवाह और अन्य मांगलिक कार्य आरंभ होंगे. इस दिन से भगवान विष्णु अपना कार्यभार संभालते हैं और इस दिन संध्याकाल में द्वादशी तिथि लग रही है जिसमें तुलसी विवाह किया जाता है.
भीष्म पंचक: भीष्म पंचक देव उठनी एकादशी से शुरू है. इस दौरान कार्तिक पूर्णिमा तक व्रत रखा जाएगा. पौराणिक मान्यता के अनुसार, भीष्म पंचक का व्रत भगवान श्रीकृष्ण ने शुरू करवाया था. इस साल भीष्म पंचक 4-8 नवंबर 2022 तक चलने वाला है. पंचक के दौरान शुभ कार्य निषेध माने गए हैं लेकिन भीष्म पंचक को शुभ माना जाता है.
T-20 World Cup: आज न्यूजीलैंड को ग्रुप 1 में अपना अगला मैच आयरलैंड के खिलाफ खेलना है. इस मैच को जीतकर न्यूजीलैंड के 7 अंक हो जाएंगे. न्यूजीलैंड का नेट रनरेट अभी +2.233 है और आयरलैंड के खिलाफ जीत के बाद इस रनरेट में और उछाल आएगा. ऐसे में ग्रुप 1 की प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के लिए न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ना बहुत मुश्किल है.