संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में भाग लेंगे जयशंकर: विदेश मंत्री एस जयशंकर संयुक्त राष्ट्र महासभा के 77वें वार्षिक उच्चस्तरीय सत्र में भाग लेंगे. संयुक्त राष्ट्र महासभा का यह सत्र आज से शुरू होगा. इस यात्रा पर वो द्विपक्षीय एवं बहुपक्षीय बैठकों समेत 50 से अधिक आधिकारिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे. जयशंकर 28 सितंबर तक अमेरिकी यात्रा पर रहेंगे.
अनुराग ठाकुर एथलीटों को करें सम्मानितः सूचना एवं प्रसारण और खेल और युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर अंतरराष्ट्रीय, खेलो इंडिया और अखिल भारतीय इंटर में विभिन्न खेल विषयों में उत्कृष्ट एथलीटों के लिए नकद पुरस्कार और ऑल ओवर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कॉलेजों को ट्राफियां प्रदान करेंगे. ये कार्यक्रम अमृतसर में होगा.
चमोली दौरे पर तीरथ सिंह रावत: गढ़वाल सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत चमोली दौरे पर रहेंगे. गोपेश्वर पहुंचकर सुबह 11 बजे से विकास भवन में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक लेंगे. दोपहर 3 बजे स्थानीय लोगों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर जनसमस्याएं सुनेंगे.
राजकीय पेंशनर्स का धरना: राजकीय पेंशनर्स संघर्ष समिति आज हल्द्वानी तिकोनिया स्थित बुद्धपार्क में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन करेगी. धरना-प्रदर्शन के बाद एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित सौंपा जाएगा. उन्होंने बताया कि धरनास्थल पर संगठन के सदस्यता फार्म व विकल्प पत्र भी भरे जाएंगे.
UGC NET 2022 परीक्षा: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की ओर से आज से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा 2022 (UGC NET 2022) की फेज-2 परीक्षा का आयोजन होगा. परीक्षा 23 सितंबर 2022 तक होगी. ये परीक्षा दिसंबर, 2021 और जून 2022 के लिए एक साथ ही आयोजित की जा रही है.
दो एंट्रेस एग्जाम आज: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के पोस्ट ग्रेजुएट और रिसर्च प्रोग्राम में एडमिशन के लिए ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर एडमिशन (AIEEA-PG 2022) और ऑल इंडिया कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन (AICE- JRF/SRF-PhD 2022) का आयोजन आज होगा.
Pitru Paksha Shraddh 2022: पितृ पक्ष में दशमी की तिथि का विशेष महत्व है. आज मंगलवार को अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि है. इस दिन दशमी तिथि का श्राद्ध किया जाएगा. मान्यता है कि दशमी तिथि को श्राद्ध करने वाला मनुष्य ब्रह्मत्व की लक्ष्मी प्राप्त करता है.
IND-AUS टी-20: आज से मोहाली में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज शुरू होगी. पहला टी-20 मैच पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा.
Road Safety World Series 2022: राजधानी देहरादून में 21 सितंबर से शुरू होने जा रही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के तहत आज प्रैक्टिस मैच खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के खिलाड़ी पिछली शाम ही देहरादून पहुंच चुके हैं, जबकि बाकी की टीमें भी आज दून पहुंच जाएंगी.