नेशनल एंटी-टेररिज्म डेः भारत में हर साल 21 मई को नेशनल एंटी-टेररिज्म डे यानी राष्ट्रीय आंतकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह पहली बार साल 2002 में भारतीय संसद पर हुए आतंकवादी हमले के एक साल बाद मनाया गया था. ये दिन आतंकवाद के पीड़ितों को याद करने और आतंकवाद जैसे वैश्विक खतरे के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए मनाया जाता है.
बीजेपी राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठकः जयपुर के आमेर विधानसभा क्षेत्र में हो रही बीजेपी राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक का आज अंतिम दिन है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज राष्ट्रीय महासचिवों (संगठन) की बैठक लेंगे. बैठक में देश के राजनीतिक हालात पर चर्चा की जाएगी. पार्टी को हर बूथ पर मजबूत करने के बारे में भी चर्चा होगी.
पीएम से मिलेंगे डेफ ओलंपिक के खिलाड़ीः ब्राजील में 1 से 15 मई तक आयोजित हुई डेफ ओलंपिक शूटिंग प्रतियोगिता के सभी खिलाड़ियों से दिल्ली में अपने आवास पर मुलाकात करेंगे पीएम मोदी. इस टीम में कांस्य पदक जीतने वाले रुड़की के शौर्य सैनी भी शामिल हैं.
मौसम विभाग का येलो अलर्टः मौसम विभाग ने उत्तराखंड में आज बारिश और तेज हवाएं चलने का अनुमान लगाया है. खराब मौसम के कारण चारधाम मार्ग पर दुश्वारी बढ़ सकती हैं. 22 मई से शुरू हो रही हेमकुंड साहिब की यात्रा पर भी असर पड़ सकता है. उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और मैदानी क्षेत्रों में बारिश का येलो अलर्ट रहेगा, 50-60 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं.
'भंवर एक प्रेम कहानी' का विमोचनः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज IRDT सभागार में अनिल रतूड़ी से.नि पुलिस महानिदेशक की ओर से लिखित उपन्यास 'भंवर एक प्रेम कहानी' का विमोचन करेंगे. इसके बाद वे नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे. जहां वे बीजेपी प्रदेश कार्यालय में उत्तराखंड के प्रवासी नागरिकों के साथ संवाद करेंगे.
चमोली दौरे पर सतपाल महाराजः पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज आज चमोली जनपद के भ्रमण पर रहेंगे. शाम 4 बजे गोपेश्वर पहुंचकर जिला कार्यालय सभागार में चारधाम यात्रा की समीक्षा बैठक करेंगे फिर गौचर के लिए प्रस्थान करेंगे.
चंपावत उपचुनावः अपसेंटी मतदाता, 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाता और दिव्यांग मतदाताओं को आवेदन के अनुसार आज से मतदान दल गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए उनके घर पर ही मतदान कराएंगे. कुल 753 मतदाताओं के लिए 45 मतदान दलों का गठन किया गया है. इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की जाएगी.
केलाखेड़ा और शक्तिगढ़ उपचुनाव की मतगणनाः उधम सिंह नगर की केलाखेड़ा और शक्तिगढ़ नगर पंचायतों के उपचुनाव की मतगणना आज होगी. चुनाव 19 मई को हुए थे. पिछले साल कोरोना संक्रमण के चलते शक्तिगढ़ नगर पंचायत के अध्यक्ष सुक्रांत ब्रह्म की मौत हो गई थी, जबकि फर्जी दस्तावेज के आधार पर चुनाव लड़ने के कारण केलाखेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष हमीद अली का निर्वाचन अवैध घोषित हुआ था.
बार एसोसिएशन चुनाव नामांकनः उत्तराखंड उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के चुनावों के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू होगी. चुनाव 27 मई को होने हैं. आज नामांकन पत्र खरीदे जा सकेंगे और 23 मई को नामांकन पत्र जमा किए जाएंगे.
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्तः हरिद्वार-देहरादून सेक्शन पर हरिद्वार-मोतीचूर स्टेशनों के बीच पुल सं-28 पर गर्डर कार्य किए जाने की वजह से आज भी 05331/05332 काठगोदाम-मुरादाबाद-काठगोदाम स्पेशल एक्सप्रेस, 22453 लखनऊ-मेरठ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
NEET PG 2022: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) की ओर से आज राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातकोत्तर यानी नीट पीजी, 2022 परीक्षा होगी. परीक्षा का आयोजन 21 मई को सीबीटी मोड में देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. परीक्षा सुबह 9.30 से लेकर 12.30 बजे तक सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी.
आईपीएल 2022: मुंबई इंडियंस (MI) IPL 2022 में अपना आखिरी लीग मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ खेलेगी. इस सीजन में मुंबई इंडियंस को सिर्फ 3 जीत ही नसीब हुई हैं. वो 13 मैचों में से 10 मैच हार चुकी है.