प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेपाल दौरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बौद्ध पूर्णिमा को नेपाल की संक्षिप्त यात्रा पर रहेंगे. यहां वह गौतम बुद्ध के जन्मस्थान लुम्बिनी का दौरा करेंगे. इसके अलावा वह नेपाल पीएम शेर बहादुर देउबा के साथ व्यापक स्तर पर बातचीत करेंगे. इस बातचीत के दौरान पनबिजली, विकास और संपर्क जैसे कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हो सकती है.
अरविंद केजरीवाल विधायकों संग करेंगे बैठक: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज सुबह 11 बजे दिल्ली में चल रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान पर आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों के साथ बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इस दौरान दिल्ली के इलाकों में हुए अतिक्रमण को हटाने को लेकर दिल्ली सरकार कुछ अहम फैसले ले सकती है.
पीएम मोदी का एक दिवसीय लखनऊ प्रवास: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय लखनऊ प्रवास पर आएंगे. इस दौरान पीएम मोदी मुख्यमंत्री आवास पर प्रदेश सरकार के मंत्रियों से मुलाकात और उनके साथ डिनर करेंगे. इसके साथ ही सबसे खास बात ये है कि पीएम मोदी मंत्रियों को सुशासन का पाठ भी पढ़ाएंगे.
मौसम विभाग का येलो अलर्ट: मौसम विभाग ने प्रदेश में एक बार मौसम बदलने का पूर्वानुमान लगाया है. चारधाम रूट सहित प्रदेश के पर्वतीय जिलों में बारिश-आंधी का आज से तीन दिन का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. मौसम विभाग ने बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमनोत्री व हेमकुंड साहिब के लिए 16, 17 व 18 को बारिश और आंधी का येलो अलर्ट जारी किया है.
साल का पहला चंद्र ग्रहण आज: बुद्ध या वैशाख पूर्णिमा के दिन साल का पहला चंद्रग्रहण लगने जा रहा है. ज्योतिष में चंद्र ग्रहण को अशुभ घटना माना जाता है. इस दौरान पूजा-पाठ व मांगलिक कार्यों की मनाही होती है. यही कारण है कि ग्रहण काल में शुभ व मांगलिक कार्यों की मनाही होती है. इस दौरान मंदिर के कपाट भी बंद कर दिए जाते हैं। चंद्रग्रहण का सभी 12 राशियों पर प्रभाव देखने को मिलेगा.
IPL 2022: पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला: पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमों के बीच आज शाम को मुकाबला होने जा रहा है. दोनों टीमों ने इस सीजन में अब तक 12-12 मैच खेले हैं और 6-6 मैच जीते हैं. अपने नेट रन रेट में अंतर के कारण दिल्ली कैपिटल्स तालिका में 5वें स्थान पर है जबकि पंजाब किंग्स तालिका में 7वें स्थान पर है.
बुद्ध पूर्णिमा आज: वैशाख माह की पूर्णिमा को भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था. इसलिए इसे बुद्ध पूर्णिमा भी कहा जाता है. आज इस साल बुद्ध पूर्णिमा है. बुद्ध पूर्णिमा का दिन बौद्ध धर्म के अनुयायियों के लिए सबसे बड़ा उत्सव तो होता ही है. इसके अलावा हिंदू धर्म के लोगों के लिए भी ये पर्व काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार, गौतम बुद्ध भगवान विष्णु के नौवें अवतार माने जाते हैं.