उत्तराखंड बीजेपी का मेनिफेस्टो
उत्तराखंड बीजेपी आज अपना दृष्टि पत्र 2022 यानी मेनिफेस्टो जारी करेगी. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज दोपहर 12 बजे देहरादून के एक होटल से दृष्टि पत्र 2022 का विमोचन करेंगे. बता दें कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पहले ही अपना घोषणा पत्र जारी कर चुकी है.
उत्तराखंड में जेपी नड्डा की जनसभा
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दलों के दिग्गज चुनावी धार देने पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में आज बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा केदारनाथ, कोटद्वार और चौबट्टाखावल विधानसभा में जनसभाएं करेंगे.
औली विंटर गेम्स का आखिरी दिन
विश्व प्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल औली में इन दिनों नेशनल स्की एंड स्नो बोर्ड चैंपियनशिप चल रहा है. जिसमें 14 राज्यों के खिलाड़ियों के साथ आईटीबीपी की टीम भी इस चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर रही है. आज प्रतियोगिता का अंतिम दिन है. हालांकि, आज मौसम खलल डाल सकता है.
उत्तराखंड में मौसम रहेगा खराब
उत्तराखंड में मौसम एक बारिश फिर करवट ले रहा है. आज पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश और बर्फबारी हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, पूरे प्रदेश में बारिश हो सकती है. जबकि, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की आशंका है.
किसानों का धरना
आज से दिल्ली देहात के किसान अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री केजरीवाल के निवास के बाहर अनिश्चित कालीन धरना पर बैठेंगे. बीजेपी किसान मोर्चा से जुड़े लोग इसमें शामिल होंगे. किसानों से धोखाधड़ी और वादाखिलाफी का विरोध करेंगे.
टीबी प्रीवेन्टिव ट्रीटमेंट की शुरुआत
बिहार के 11 जिलों में बुधवार से टीबी प्रीवेंटिव ट्रीटमेंट शुरू होगा. राज्य में टीबी की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग के कई कार्यक्रम चल रहे हैं. टीबी जैसी बीमारी की शीघ्र पहचान एवं उपचार जरूरी है. इसको ध्यान में रखते हुए विभाग की ओर से आज से टीबी प्रीवेन्टिव ट्रीटमेंट का आरंभ राज्य के 11 जिलों में किया जा रहा है.
Vivo T1 5G आज होगा लॉन्च
आज Vivo T1 5G भारत में लॉन्च होगा. इस फोन में फास्ट चार्जिंग और स्ट्रांग बैटरी बैकअप जैसे फीचर्स मिलेंगे. इतना ही नहीं, इसमें कई टर्बो खूबियां भी नजर आएंगी क्योंकि अभी कंपनी ने इसे इन्हीं नाम से लिस्टेड किया है.