ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - न्यूज टुडे

आज बंद होंगे बदरीनाथ धाम के कपाट. पिथौरागढ़ दौरे पर रहेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह. उत्तराखंड में आज से कोविड पाबंदियां खत्म. कांग्रेस मनाएगी किसान विजय दिवस. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...

news today
news today
author img

By

Published : Nov 20, 2021, 7:01 AM IST

  • बदरीधाम के कपाट होंगे बंद
    आज शाम 6:45 पर विधि-विधान और मंत्रोच्चार के साथ बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होंगे. इससे पहले मां लक्ष्मी को स्त्री रूप में रख रावल बदरीश पंचायत में विराजमान करेंगे. इसके साथ ही भगवान बदरी विशाल के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे.
    news today
    बदरीनाथ धाम

  • रक्षा मंत्री का पिथौरागढ़ दौरा
    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने एक दिवसीय जनपद पिथौरागढ़ पहुंच रहे हैं. रक्षा मंत्री विकासखंड मूनाकोट के झौलखेत मैदान में शहीद सम्मान यात्रा कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे, साथ ही शहीदों के परिजनों और पूर्व सैनिकों का सम्मान करेंगे.
    news today
    राजनाथ सिंह
  • कोरोना पाबंदियां समाप्त
    उत्तराखंड में आज से सरकार ने कोरोना पाबंदियां खत्म कर दी हैं. कोविड की न्यूनतम स्थिति और चारधाम कपाट बंद होने की स्थिति को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. हालांकि, लोगों को कुछ नियमों का अब भी पालन करना होगा.
    news today
    कोविड कर्फ्यू
  • हरीश रावत का कार्यक्रम
    कांग्रेस भवन देहरादून में आज हरीश रावत सुबह 11.30 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. उसके बाद हरिद्वार में राहुल-प्रियंका ब्रिगेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेंगे. वहीं, शाम को भोगपुर हरिद्वार में बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी को विरोध में पदयात्रा करेंगे.
    news today
    हरीश रावत
  • कांग्रेस मनाएगी किसान विजय दिवस
    तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने के फैसले के मद्देनजर आज कांग्रेस पूरे देश में ‘किसान विजय दिवस’ मनाएगी और जगह-जगह सभाओं का आयोजन करेगी. राज्य, जिला एवं ब्लॉक स्तर पर ‘किसान विजय दिवस’ मनाते हुए रैलियों और आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों के सम्मान में कैंडल मार्च का आयोजन किया जाएगा.
    news today
    किसान विजय दिवस
  • नर्सिंग अधिकारियों का आंदोलन
    वेतन विसंगति, प्रमोशन समेत अन्य मांगों को लेकर नर्सिंग अधिकारियों आज से आंदोलन पर रहेंगे. पहले चरण में 2005 में नियुक्त नर्सिंग अधिकारी एक सप्ताह तक अवकाश पर रहेंगी, इसके बाद क्रमवार यह संख्या बढ़ाई जाएगी.
    news today
    नर्सिंग स्टाफ
  • UGC राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा
    विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा आज से शुरू हो रही है. परीक्षा दो पालियों में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किया जाएगा. शिफ्ट 1 का पेपर सभी छात्रों के लिए सामान्य होगा, जबकि शिफ्ट 2 का पेपर वैकल्पिक विषयों के लिए होगा.
    news today
    यूजीसी
  • EPFO की न्यूनतम पेंशन पर फैसला
    कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की आज सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की बैठक होने वाली है. इस बैठक में पेंशन की न्यूनतम राशि को बढ़ाना और ब्याज दरों पर फैसला हो सकता है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज ने ने 2020-21 के लिए सदस्यों के खातों में ईपीएफ जमा राशि पर 8.5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर देने की सिफारिश की थी.
    news today
    ईपीएफओ
  • डीजीपी कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे मोदी
    प्रधानमंत्री मोदी आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस महानिदेशक सम्मेलन में शामिल होंगे और देशभर से आए डीजीपी को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद होंगे.
    news today
    नरेंद्र मोदी
  • स्वच्छ सर्वेक्षण के विजेताओं को सम्मान
    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज 'स्वच्छ सर्वेक्षण-2021' के विजेताओं को सम्मानित करेंगे. स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0 के तहत भारत को कचरा-मुक्त बनाने की तर्ज पर कचरा-मुक्त शहरों की श्रेणी के तहत प्रमाणित शहरों को इस समारोह में भी पुरस्कृत किया जाएगा.
    news today
    स्वच्छ सर्वेक्षण

  • स्वच्छ अमृत महोत्सव का आयोजन
    केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से आज 'स्वच्छ अमृत महोत्सव' का आयोजन किया जाएगा. इसमें मंत्रालय की पहल 'सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज' के तहत बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शहरों को मान्यता देते हुए सफाई कर्मचारियों के योगदान को सराहा जाएगा. मंत्रालय के अनुसार, इस बार के स्वच्छ सर्वेक्षण में 4320 शहरों-नगरों को शामिल किया गया है, जो दुनिया का सबसे बड़ा स्वच्छता सर्वेक्षण है.
    news today
    स्वच्छ अमृत महोत्सव

  • बदरीधाम के कपाट होंगे बंद
    आज शाम 6:45 पर विधि-विधान और मंत्रोच्चार के साथ बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होंगे. इससे पहले मां लक्ष्मी को स्त्री रूप में रख रावल बदरीश पंचायत में विराजमान करेंगे. इसके साथ ही भगवान बदरी विशाल के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे.
    news today
    बदरीनाथ धाम

  • रक्षा मंत्री का पिथौरागढ़ दौरा
    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने एक दिवसीय जनपद पिथौरागढ़ पहुंच रहे हैं. रक्षा मंत्री विकासखंड मूनाकोट के झौलखेत मैदान में शहीद सम्मान यात्रा कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे, साथ ही शहीदों के परिजनों और पूर्व सैनिकों का सम्मान करेंगे.
    news today
    राजनाथ सिंह
  • कोरोना पाबंदियां समाप्त
    उत्तराखंड में आज से सरकार ने कोरोना पाबंदियां खत्म कर दी हैं. कोविड की न्यूनतम स्थिति और चारधाम कपाट बंद होने की स्थिति को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. हालांकि, लोगों को कुछ नियमों का अब भी पालन करना होगा.
    news today
    कोविड कर्फ्यू
  • हरीश रावत का कार्यक्रम
    कांग्रेस भवन देहरादून में आज हरीश रावत सुबह 11.30 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. उसके बाद हरिद्वार में राहुल-प्रियंका ब्रिगेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेंगे. वहीं, शाम को भोगपुर हरिद्वार में बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी को विरोध में पदयात्रा करेंगे.
    news today
    हरीश रावत
  • कांग्रेस मनाएगी किसान विजय दिवस
    तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने के फैसले के मद्देनजर आज कांग्रेस पूरे देश में ‘किसान विजय दिवस’ मनाएगी और जगह-जगह सभाओं का आयोजन करेगी. राज्य, जिला एवं ब्लॉक स्तर पर ‘किसान विजय दिवस’ मनाते हुए रैलियों और आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों के सम्मान में कैंडल मार्च का आयोजन किया जाएगा.
    news today
    किसान विजय दिवस
  • नर्सिंग अधिकारियों का आंदोलन
    वेतन विसंगति, प्रमोशन समेत अन्य मांगों को लेकर नर्सिंग अधिकारियों आज से आंदोलन पर रहेंगे. पहले चरण में 2005 में नियुक्त नर्सिंग अधिकारी एक सप्ताह तक अवकाश पर रहेंगी, इसके बाद क्रमवार यह संख्या बढ़ाई जाएगी.
    news today
    नर्सिंग स्टाफ
  • UGC राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा
    विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा आज से शुरू हो रही है. परीक्षा दो पालियों में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किया जाएगा. शिफ्ट 1 का पेपर सभी छात्रों के लिए सामान्य होगा, जबकि शिफ्ट 2 का पेपर वैकल्पिक विषयों के लिए होगा.
    news today
    यूजीसी
  • EPFO की न्यूनतम पेंशन पर फैसला
    कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की आज सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की बैठक होने वाली है. इस बैठक में पेंशन की न्यूनतम राशि को बढ़ाना और ब्याज दरों पर फैसला हो सकता है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज ने ने 2020-21 के लिए सदस्यों के खातों में ईपीएफ जमा राशि पर 8.5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर देने की सिफारिश की थी.
    news today
    ईपीएफओ
  • डीजीपी कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे मोदी
    प्रधानमंत्री मोदी आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस महानिदेशक सम्मेलन में शामिल होंगे और देशभर से आए डीजीपी को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद होंगे.
    news today
    नरेंद्र मोदी
  • स्वच्छ सर्वेक्षण के विजेताओं को सम्मान
    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज 'स्वच्छ सर्वेक्षण-2021' के विजेताओं को सम्मानित करेंगे. स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0 के तहत भारत को कचरा-मुक्त बनाने की तर्ज पर कचरा-मुक्त शहरों की श्रेणी के तहत प्रमाणित शहरों को इस समारोह में भी पुरस्कृत किया जाएगा.
    news today
    स्वच्छ सर्वेक्षण

  • स्वच्छ अमृत महोत्सव का आयोजन
    केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से आज 'स्वच्छ अमृत महोत्सव' का आयोजन किया जाएगा. इसमें मंत्रालय की पहल 'सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज' के तहत बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शहरों को मान्यता देते हुए सफाई कर्मचारियों के योगदान को सराहा जाएगा. मंत्रालय के अनुसार, इस बार के स्वच्छ सर्वेक्षण में 4320 शहरों-नगरों को शामिल किया गया है, जो दुनिया का सबसे बड़ा स्वच्छता सर्वेक्षण है.
    news today
    स्वच्छ अमृत महोत्सव
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.