- यूपी के साथ परिसंपत्ति बंटवारे पर बैठक
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तर प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. आज उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बीच परिसंपत्तियों के बंटवारे को लेकर धामी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच बैठक होगी. दोनों राज्यों के बीच 21 वर्षों में परिसंपत्तियों के बंटवारे का मामला हल नहीं हो पाया है.
- पैदल मार्च करेंगे हरीश रावत
पूर्व सीएम हरीश रावत महंगाई, बेरोजगारी व गन्ने का उचित मूल्य घोषित न होने के खिलाफ डोईवाला में पैदल मार्च करेंगे. सुबह 9.30 बजे लंगर हाल गुरुद्वारा डोईवाला से शुरू होकर रेलवे रोड शुगर मिल रोड के बाद गन्ना समिति डोईवाला में समापन करेंगे.
- श्रीनगर दौरे पर रहेंगे धन सिंह रावत
कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत आज श्रीनगर दौरे पर रहेंगे. उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन बांटे जाएंगे. हनुमान मंदिर को सौंदर्यीकरण के काम को भी शुरू करवाएंगे. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं की बैठक भी लेंगे.
- पूर्व सैनिकों का सम्मान
अल्मोड़ा की सोमेश्वर विधानसभा के दौलाघट में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य भूतपूर्व सैनिक सम्मान समारोह में शिरकत करेंगी. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट व कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी शामिल रहेंगे. कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा.
- एग्रीकल्चर पोस्ट पर आवेदन की लास्ट डेट
उत्तराखंड में एग्रीकल्चर पोस्ट के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज है. उत्तराखंड सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन की ओर से जारी इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 423 पदों पर भर्तियां होंगी. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अब तक इसके लिए आवेदन नहीं किया है वह जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
- बदरीधाम बंद होने की प्रक्रिया
बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया में आज खड़ग पूजा होगी. खड़क यानी पुस्तक वेदपाठ बदरीनाथ में गूंजने वाली वेद ऋचाएं बंद हो जाएंगी. यह विधान अद्भुत और धार्मिक अनुष्ठान के साथ-साथ विरासत का हिस्सा भी है.
- हरकी पैड़ी पर देव दीपावली
कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर आज हरिद्वार हरकी पैड़ी पर देव दीपावली धूमधाम से मनाई जाएगी. ब्रह्मकुंड हरकी पैड़ी पर 11 हजार दीये जलाए जाएंगे. मान्यता है कि इस दिन देवता दिवाली मनाते हैं.
- हैप्पी बर्थडे नैनीताल
आज धूमधाम से मनाया जाएगा सरोवर नगरी नैनीताल का जन्मदिन. स्थानीय लोगों हर साल केक काट कर मनाते हैं नैनीताल का जन्मदिन. स्थानीय लोगों के साथ पर्यटक भी होते हैं जन्मदिन में शामिल.
- फिर से भारी बारिश का अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका व्यक्त की है. इस हफ्ते हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है. IMD के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के असर से आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु में बारिश के आसार हैं. दूसरे दवाब के चलते कनार्टक के तटीय इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका है.
- दवा क्षेत्र के प्रथम वैश्विक नवाचार शिखर सम्मेलन का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4 बजे वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से फार्मास्युटिकल क्षेत्र के प्रथम वैश्विक नवाचार शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. दवा उद्योग में नए उत्कृष्ट माहौल को बढ़ावा देने के लिए पीएम विभिन्न प्राथमिकताओं पर चर्चा करेंगे. इसका मकसद सरकार एवं उद्योग जगत के प्रमुख भारतीय व अंतरराष्ट्रीय हितधारकों, शिक्षाविदों, निवेशकों और शोधकर्ताओं को एक मंच पर लाना है. इस दो दिवसीय शिखर सम्मेलन के दौरान 12 सत्र होंगे और 40 से भी अधिक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय वक्ता अपने विचार रखेंगे.
जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - harish rawat march
यूपी के साथ परिसंपत्ति बंटवारे को लेकर बैठक करेंगे सीएम पुष्कर सिंह धामी. पैदल मार्च करेंगे हरीश रावत. हरकी पैड़ी पर मनाई जाएगी देव दीपावली. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...
news today
- यूपी के साथ परिसंपत्ति बंटवारे पर बैठक
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तर प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. आज उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बीच परिसंपत्तियों के बंटवारे को लेकर धामी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच बैठक होगी. दोनों राज्यों के बीच 21 वर्षों में परिसंपत्तियों के बंटवारे का मामला हल नहीं हो पाया है.
- पैदल मार्च करेंगे हरीश रावत
पूर्व सीएम हरीश रावत महंगाई, बेरोजगारी व गन्ने का उचित मूल्य घोषित न होने के खिलाफ डोईवाला में पैदल मार्च करेंगे. सुबह 9.30 बजे लंगर हाल गुरुद्वारा डोईवाला से शुरू होकर रेलवे रोड शुगर मिल रोड के बाद गन्ना समिति डोईवाला में समापन करेंगे.
- श्रीनगर दौरे पर रहेंगे धन सिंह रावत
कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत आज श्रीनगर दौरे पर रहेंगे. उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन बांटे जाएंगे. हनुमान मंदिर को सौंदर्यीकरण के काम को भी शुरू करवाएंगे. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं की बैठक भी लेंगे.
- पूर्व सैनिकों का सम्मान
अल्मोड़ा की सोमेश्वर विधानसभा के दौलाघट में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य भूतपूर्व सैनिक सम्मान समारोह में शिरकत करेंगी. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट व कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी शामिल रहेंगे. कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा.
- एग्रीकल्चर पोस्ट पर आवेदन की लास्ट डेट
उत्तराखंड में एग्रीकल्चर पोस्ट के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज है. उत्तराखंड सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन की ओर से जारी इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 423 पदों पर भर्तियां होंगी. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अब तक इसके लिए आवेदन नहीं किया है वह जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
- बदरीधाम बंद होने की प्रक्रिया
बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया में आज खड़ग पूजा होगी. खड़क यानी पुस्तक वेदपाठ बदरीनाथ में गूंजने वाली वेद ऋचाएं बंद हो जाएंगी. यह विधान अद्भुत और धार्मिक अनुष्ठान के साथ-साथ विरासत का हिस्सा भी है.
- हरकी पैड़ी पर देव दीपावली
कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर आज हरिद्वार हरकी पैड़ी पर देव दीपावली धूमधाम से मनाई जाएगी. ब्रह्मकुंड हरकी पैड़ी पर 11 हजार दीये जलाए जाएंगे. मान्यता है कि इस दिन देवता दिवाली मनाते हैं.
- हैप्पी बर्थडे नैनीताल
आज धूमधाम से मनाया जाएगा सरोवर नगरी नैनीताल का जन्मदिन. स्थानीय लोगों हर साल केक काट कर मनाते हैं नैनीताल का जन्मदिन. स्थानीय लोगों के साथ पर्यटक भी होते हैं जन्मदिन में शामिल.
- फिर से भारी बारिश का अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका व्यक्त की है. इस हफ्ते हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है. IMD के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के असर से आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु में बारिश के आसार हैं. दूसरे दवाब के चलते कनार्टक के तटीय इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका है.
- दवा क्षेत्र के प्रथम वैश्विक नवाचार शिखर सम्मेलन का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4 बजे वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से फार्मास्युटिकल क्षेत्र के प्रथम वैश्विक नवाचार शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. दवा उद्योग में नए उत्कृष्ट माहौल को बढ़ावा देने के लिए पीएम विभिन्न प्राथमिकताओं पर चर्चा करेंगे. इसका मकसद सरकार एवं उद्योग जगत के प्रमुख भारतीय व अंतरराष्ट्रीय हितधारकों, शिक्षाविदों, निवेशकों और शोधकर्ताओं को एक मंच पर लाना है. इस दो दिवसीय शिखर सम्मेलन के दौरान 12 सत्र होंगे और 40 से भी अधिक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय वक्ता अपने विचार रखेंगे.