वाराणसी की जनता को पीएम का संबोधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 25 अक्टूबर को जनसभा को संबोधित करेंगे. यह जनसभा वाराणसी के आराजीलाइन विकासखंड के रिंग रोड 2 के पास मेहंदीगंज गांव में होगी . कोरोना काल के बाद ये पीएम मोदी की पहली जनसभा है.
![news today of uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/modi_2310newsroom_1634989786_54.jpg)
खाद्य तेलों के भंडारण की समीक्षा
केंद्र सरकार आज एक बैठक कर खाद्य तेलों को भंडार रखने की सीमा के अपने आदेश पर राज्यों द्वारा की गयी कार्रवाई की समीक्षा करेगा. केंद्र ने बीते 10 अक्टूबर को घरेलू कीमतों को नियंत्रित करने और उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने के लिए, कुछ आयातकों और निर्यातकों को छोड़कर, खाद्य तेलों और तिलहनों के व्यापारियों पर 31 मार्च तक के लिए भंडारण सीमा तय कर दी थी.
![news today of uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/eab7c55ea4281d7932e027ef54865793_2410a_1635087723_29.jpg)
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड
केंद्र सरकार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की अगली किस्त आज ओपन कर रही है. इसमें निवेश करके गोल्ड खरीद सकते हैं. सरकार की ओर से आम जनता के लिए सस्ता सोना ऑफर किया जा रहा है यानी आप बाजार मूल्य से सस्ते में गोल्ड खरीद सकते हैं. यह सब्स्क्रिप्शन के लिए 5 दिन ओपन रहेगा.
![news today of uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13447756_gold.jpg)
मौसम अलर्ट
पश्चिम विक्षोभ के कारण उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश और बर्फबारी की आशंका है. उत्तराखंड में भी मौसम विभाग का अलर्ट है.
![news today of uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-ndl-01-delhi-weather-vis-0014_22102021231136_2210f_1634924496_835.jpg)
सीएम पुष्कर धामी का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी सुबह 11.30 बजे से आपदा के संबंध में समीक्षा बैठक करेंगे. दोपहर 1.30 बजे से प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की लॉन्चिंग में वर्चुअली शामिल होंगे. पीएम मोदी इस योजना का शुभारंभ करेंगे.
डीजीपी का रुद्रपुर दौरा
उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार आज उधम सिंह नगर जनपद में मौजूद रहेंगे. वो दोपहर 1 बजे से पुलिस कार्यालय रुद्रपुर में पत्रकार वार्ता करेंगे.
![news today of uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-deh-02-millions-of-lives-saved-by-the-promptness-of-the-police-vis-uk10005_22102021151925_2210f_1634896165_467.jpg)
उत्तराखंड आने-जाने वाली ट्रेन रहेंगी बाधित
उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल में सहारनपुर से मुरादाबाद और देहरादून से लकसर रेलखंडों के बीच रेल लाइन के दोहरीकरण का काम होने के कारण रेल लाइनों को ब्लॉक किया जा रहा है. इस वजह से गाड़ी संख्या 04717, बीकानेर-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन, 25 अक्टूबर और 27 अक्टूबर को रद्द रहेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 09031, अहमदाबाद-योग नगरी ऋषिकेश स्पेशल ट्रेन, जो अहमदाबाद से 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक प्रस्थान करेगी, यह ट्रेन दिल्ली तक चलाई जाएगी. गाड़ी संख्या 09609, उदयपुर-योग नगरी ऋषिकेश स्पेशल ट्रेन, जो उदयपुर से 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक प्रस्थान करेगी, यह ट्रेन दिल्ली तक चलाई जाएगी. गाड़ी संख्या 04888, बाड़मेर-ऋषिकेश स्पेशल ट्रेन, जो बाड़मेर से 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक प्रस्थान करेगी, यह ट्रेन अंबाला तक चलाई जाएगी.
![news today of uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/od-bbsr-01-railways-gulab-7206049_26092021054210_2609f_1632615130_1107_2609newsroom_1632620319_762.jpg)
टी20 विश्व कप 2021
सुपर-12 राउंड में ग्रुप-2 के मुकाबले में आज अफगानिस्तान बनाम बी-1 के बीच मैच खेला जाएगा. मैच शाम साढ़े सात बजे से शारजाह में होगा.
![news today of uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13447756_t20.jpg)