ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - उत्तराखंड न्यूज

पीठसैंण पहुंचेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह. पीठसैंण में चैक वितरित करेंगे सीएम धामी. कांग्रेस निकालेगी ग्राम स्वराज यात्रा. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में होगा वन्य जीव प्राणी सप्ताह का आगाज. शमशेर सिंह सत्याल की याचिका पर होगी सुनवाई. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...

news today
news today
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 7:01 AM IST

  • स्वच्छ भारत मिशन अर्बन 2.0 की शुरुआत
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की स्वच्छता के लिए आज से ‘स्वच्छ भारत मिशन अर्बन 2.0’ की शुरुआत करेंगे. ये मिशन अपशिष्ट और अवजल प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित करेगा. जल जीवन मिशन और अमृत 2.0 को भी प्रधानमंत्री आज से शुरू करेंगे.
    news today
    नरेंद्र मोदी.
  • पीठसैंण पहुंचेंगे रक्षा मंत्री
    पेशावर कांड के नायक और स्वतंत्रता सेनानी वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली की पुण्यतिथि पर आज केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पीठसैंण आ रहे हैं. केंद्रीय रक्षा मंत्री वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली के पैतृक गांव में उनकी स्मृति में मूर्ति का अनावरण एवं स्मारक का लोकार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इस मौके पर सीएम धामी सहित गढ़वाल गौरव लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी भी मौजूद रहेंगे.
    news today
    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह.

  • पीठसैंण में चैक वितरित करेंगे सीएम
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ पीठसैंण जाएंगे. जहां वे वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा का अनावरण करेंगे. साथ ही दीन दयाल उपाध्याय योजना के लाभार्थियों को चैक वितरण करेंगे. इसके अलावा घस्यारी कल्याण योजना के लाभार्थियों को किट भी बांटेंगे.
    news today
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी.

  • वन्य जीव सप्ताह समारोह में CM धामी
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज वन्य जीव सप्ताह समारोह-2021 के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. यह कार्यक्रम देहरादून जू में आयोजित होगा. गौर हो कि 1 से 7 अक्टूबर तक वन्य जीव सप्ताह मनाया जाता है.
    news today
    देहरादून जू.

  • ग्राम स्वराज यात्रा
    आज से कांग्रेस पार्टी के तमाम नेता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर उनका ग्राम स्वराज का सपना पूरा करने के लिए उत्तराखंड के गांव-गांव जाकर प्रवास करेंगे. इस दौरान लोगों से कांग्रेस पार्टी मेनिफेस्टो पर चर्चा करने के साथ ही सहभोज और चौपाल लगाई जाएगी.
    news today
    कांग्रेस.
  • वन्य जीव प्राणी सप्ताह
    नैनीताल के रामनगर में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में वन्य जीव प्राणी सप्ताह का आज से आगाज होगा. 1 से 7 अक्टूबर तक आयोजन होगा. साइकिल रैली के साथ शुरुआत होगी.
    news today
    वन्य प्राणी सप्ताह.
  • ऑनलाइन बुकिंग शुरू
    कॉर्बेट नेशनल पार्क घूमने आने वाले सैलानियों के लिए 15 अक्टूबर और 15 नवंबर से कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अलग-अलग जोन सैलानियों को खोले जा रहे हैं. इसके लिए आज से ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो जाएगी.
    news today
    कॉर्बेट टाइगर रिजर्व.
  • सत्याल की याचिका पर सुनवाई
    उत्तराखंड भवन एवं सन्निर्माण कल्याण बोर्ड के सचिव को पद से हटाए जाने के बाद भी अपने पद पर बने रहना व सरकारी सम्पति पर कब्जा करने के खिलाफ बोर्ड के अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल की याचिका पर सुनवाई होगी.
    news today
    हाईकोर्ट.

  • सभी कॉलेजों में पढ़ाई होगी शुरू
    कोरोना महामारी के कारण लंबे समय से स्कूल और कॉलेज बंद हैं. आज से प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में पढ़ाई शुरू होने जा रही है. यूजीसी की ओर से महाविद्यालयों को खोलने की गाइडलाइन जारी होने के बाद राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है.
    news today
    कॉलेज छात्र.

  • धान खरीद शुरू
    प्रदेश में आज से धान की खरीद शुरू की जाएगी. धान खरीद को लेकर पहली शर्त यह रखी गई है कि पहले महीने प्रदेश में ही धान खरीद होगी. इस दौरान प्रदेश के बाहर से धान खरीद नहीं की जाएगी. इस बार धान खरीद में सपोर्ट प्राइस को भी बढ़ाया गया है.
    news today
    धान की खरीद.
  • व्हीकल स्क्रैपेज पॉलिसी
    व्हीकल स्क्रैपेज पॉलिसी देशभर में आज से लागू हो रही है. इस पॉलिसी को भारत में लागू करने का सबसे बड़ा मकसद प्रदूषण पर लगाम लगाना है. व्हीकल स्क्रैपेज पॉलिसी के तहत कमर्शियल गाड़ी जहां 15 साल बाद कबाड़ घोषित हो जाएगी, वहीं निजी कार के लिए यह समय 20 साल है.'
    news today
    व्हीकल स्क्रैपेज.

  • तीन बैंकों चेकबुक होने जा रहे बेकार
    आज से तीन बैंकों के चेकबुक और MICR कोड इनवैलिड होने जा रहे हैं. ये बैंक हैं इलाहाबाद बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया. इलाहाबाद बैंक का विलय इंडियन बैंक में हो चुका है, ओरिएंटल बैंक और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का विलय पंजाब नेशनल बैंक में हुआ था. इन तीनों बैंकों के ग्राहकों को 30 सितंबर तक नए चेकबुक लेने को कहा गया था.
    news today
    चेक.

  • ऑटो डेबिट पर नया नियम
    आज से बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों को डेबिट या क्रेडिट कार्ड या मोबाइल वॉलेट पर 5000 रुपये से ज्यादा के ऑटो डेबिट के लिए ग्राहकों से अतिरिक्त फैक्टर ऑथेंटिकेशन की मांग करनी होगी. इसके तहत डेबिट और क्रेडिट कार्ड या मोबाइल वॉलेट से होने वाले कुछ ऑटो डेबिट तब तक नहीं होंगे, जब तक ग्राहक अपनी मंजूरी न दे दें. मंजूरी प्राप्त करने के लिए ग्राहक के पास कम से कम 24 घंटे पहले एक एसएमएस या ईमेल आएगा.
    news today
    डेबिट कार्ड.

  • बढ़ सकती हैं गैस कीमतें
    आज से देशभर में घरेलू गैस की कीमतें बढ़ सकती हैं. बता दें कि सरकार हर 6 महीनें में गैस की कीमतों की समीक्षा करती है. इसी परंपरा के तहत 1 अक्टूबर को गैस कीमतों की समीक्षा होगी, जिसमें गैस कीमतों में बढ़त देखने को मिल सकती है.
    news today
    गैस सिलेंडर.

  • एनालॉग फ्रीक्वेंसी होगी बंद
    प्रसार भारती आज से डीडी नेशनल की एनालॉग फ्रीक्वेंसी को बंद कर रही है. अब डीडी नेशनल सिर्फ सेटेलाइट डिश के जरिए ही देखा जा सकेगा. इस के साथ ही देश में 55 साल पुराने एंटीने का सफर अब खत्म हो रहा है.
    news today
    एंटीना.

  • आईपीएल मैच
    इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के दूसरा चरण में आज कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स का मुकाबला होगा. शाम 7:30 बजे से मैच खेला जाएगा. आज एक ही मुकाबला होगा.
    news today
    आईपीएल.

  • स्वच्छ भारत मिशन अर्बन 2.0 की शुरुआत
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की स्वच्छता के लिए आज से ‘स्वच्छ भारत मिशन अर्बन 2.0’ की शुरुआत करेंगे. ये मिशन अपशिष्ट और अवजल प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित करेगा. जल जीवन मिशन और अमृत 2.0 को भी प्रधानमंत्री आज से शुरू करेंगे.
    news today
    नरेंद्र मोदी.
  • पीठसैंण पहुंचेंगे रक्षा मंत्री
    पेशावर कांड के नायक और स्वतंत्रता सेनानी वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली की पुण्यतिथि पर आज केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पीठसैंण आ रहे हैं. केंद्रीय रक्षा मंत्री वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली के पैतृक गांव में उनकी स्मृति में मूर्ति का अनावरण एवं स्मारक का लोकार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इस मौके पर सीएम धामी सहित गढ़वाल गौरव लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी भी मौजूद रहेंगे.
    news today
    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह.

  • पीठसैंण में चैक वितरित करेंगे सीएम
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ पीठसैंण जाएंगे. जहां वे वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा का अनावरण करेंगे. साथ ही दीन दयाल उपाध्याय योजना के लाभार्थियों को चैक वितरण करेंगे. इसके अलावा घस्यारी कल्याण योजना के लाभार्थियों को किट भी बांटेंगे.
    news today
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी.

  • वन्य जीव सप्ताह समारोह में CM धामी
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज वन्य जीव सप्ताह समारोह-2021 के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. यह कार्यक्रम देहरादून जू में आयोजित होगा. गौर हो कि 1 से 7 अक्टूबर तक वन्य जीव सप्ताह मनाया जाता है.
    news today
    देहरादून जू.

  • ग्राम स्वराज यात्रा
    आज से कांग्रेस पार्टी के तमाम नेता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर उनका ग्राम स्वराज का सपना पूरा करने के लिए उत्तराखंड के गांव-गांव जाकर प्रवास करेंगे. इस दौरान लोगों से कांग्रेस पार्टी मेनिफेस्टो पर चर्चा करने के साथ ही सहभोज और चौपाल लगाई जाएगी.
    news today
    कांग्रेस.
  • वन्य जीव प्राणी सप्ताह
    नैनीताल के रामनगर में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में वन्य जीव प्राणी सप्ताह का आज से आगाज होगा. 1 से 7 अक्टूबर तक आयोजन होगा. साइकिल रैली के साथ शुरुआत होगी.
    news today
    वन्य प्राणी सप्ताह.
  • ऑनलाइन बुकिंग शुरू
    कॉर्बेट नेशनल पार्क घूमने आने वाले सैलानियों के लिए 15 अक्टूबर और 15 नवंबर से कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अलग-अलग जोन सैलानियों को खोले जा रहे हैं. इसके लिए आज से ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो जाएगी.
    news today
    कॉर्बेट टाइगर रिजर्व.
  • सत्याल की याचिका पर सुनवाई
    उत्तराखंड भवन एवं सन्निर्माण कल्याण बोर्ड के सचिव को पद से हटाए जाने के बाद भी अपने पद पर बने रहना व सरकारी सम्पति पर कब्जा करने के खिलाफ बोर्ड के अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल की याचिका पर सुनवाई होगी.
    news today
    हाईकोर्ट.

  • सभी कॉलेजों में पढ़ाई होगी शुरू
    कोरोना महामारी के कारण लंबे समय से स्कूल और कॉलेज बंद हैं. आज से प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में पढ़ाई शुरू होने जा रही है. यूजीसी की ओर से महाविद्यालयों को खोलने की गाइडलाइन जारी होने के बाद राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है.
    news today
    कॉलेज छात्र.

  • धान खरीद शुरू
    प्रदेश में आज से धान की खरीद शुरू की जाएगी. धान खरीद को लेकर पहली शर्त यह रखी गई है कि पहले महीने प्रदेश में ही धान खरीद होगी. इस दौरान प्रदेश के बाहर से धान खरीद नहीं की जाएगी. इस बार धान खरीद में सपोर्ट प्राइस को भी बढ़ाया गया है.
    news today
    धान की खरीद.
  • व्हीकल स्क्रैपेज पॉलिसी
    व्हीकल स्क्रैपेज पॉलिसी देशभर में आज से लागू हो रही है. इस पॉलिसी को भारत में लागू करने का सबसे बड़ा मकसद प्रदूषण पर लगाम लगाना है. व्हीकल स्क्रैपेज पॉलिसी के तहत कमर्शियल गाड़ी जहां 15 साल बाद कबाड़ घोषित हो जाएगी, वहीं निजी कार के लिए यह समय 20 साल है.'
    news today
    व्हीकल स्क्रैपेज.

  • तीन बैंकों चेकबुक होने जा रहे बेकार
    आज से तीन बैंकों के चेकबुक और MICR कोड इनवैलिड होने जा रहे हैं. ये बैंक हैं इलाहाबाद बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया. इलाहाबाद बैंक का विलय इंडियन बैंक में हो चुका है, ओरिएंटल बैंक और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का विलय पंजाब नेशनल बैंक में हुआ था. इन तीनों बैंकों के ग्राहकों को 30 सितंबर तक नए चेकबुक लेने को कहा गया था.
    news today
    चेक.

  • ऑटो डेबिट पर नया नियम
    आज से बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों को डेबिट या क्रेडिट कार्ड या मोबाइल वॉलेट पर 5000 रुपये से ज्यादा के ऑटो डेबिट के लिए ग्राहकों से अतिरिक्त फैक्टर ऑथेंटिकेशन की मांग करनी होगी. इसके तहत डेबिट और क्रेडिट कार्ड या मोबाइल वॉलेट से होने वाले कुछ ऑटो डेबिट तब तक नहीं होंगे, जब तक ग्राहक अपनी मंजूरी न दे दें. मंजूरी प्राप्त करने के लिए ग्राहक के पास कम से कम 24 घंटे पहले एक एसएमएस या ईमेल आएगा.
    news today
    डेबिट कार्ड.

  • बढ़ सकती हैं गैस कीमतें
    आज से देशभर में घरेलू गैस की कीमतें बढ़ सकती हैं. बता दें कि सरकार हर 6 महीनें में गैस की कीमतों की समीक्षा करती है. इसी परंपरा के तहत 1 अक्टूबर को गैस कीमतों की समीक्षा होगी, जिसमें गैस कीमतों में बढ़त देखने को मिल सकती है.
    news today
    गैस सिलेंडर.

  • एनालॉग फ्रीक्वेंसी होगी बंद
    प्रसार भारती आज से डीडी नेशनल की एनालॉग फ्रीक्वेंसी को बंद कर रही है. अब डीडी नेशनल सिर्फ सेटेलाइट डिश के जरिए ही देखा जा सकेगा. इस के साथ ही देश में 55 साल पुराने एंटीने का सफर अब खत्म हो रहा है.
    news today
    एंटीना.

  • आईपीएल मैच
    इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के दूसरा चरण में आज कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स का मुकाबला होगा. शाम 7:30 बजे से मैच खेला जाएगा. आज एक ही मुकाबला होगा.
    news today
    आईपीएल.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.