- 125 रुपये का सिक्का जारी करेंगे मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम साढ़े चार बजे श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद की 125वीं जयंती के अवसर पर 125 रुपये का एक विशेष स्मारक सिक्का जारी करेंगे और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभा को भी संबोधित करेंगे.
- खटीमा गोलीकांड की बरसी
खटीमा गोलीकांड की आज 27वीं बरसी है. खटीमा में मुख्यमंत्री धामी राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि देंगे. 1 सितंबर 1994 को हुए गोलीकांड में 7 राज्य आंदोलनकारियों की शहादत हुई थी.
- खटीमा में रहेंगे CM धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा दो दिवसीय दौरे पर हैं. मंगलवार को उन्होंने खटीमा में बहुउद्देशीय शिविर का उद्घाटन किया. सीएम धामी ने अधिकारियों को सरकार के तीन मूल बिंदु सरलीकरण, समाधान, निस्तारण पर फोकस कर अपनी कार्यप्रणाली को आगे बढ़ाने के लिए कहा.
- शिक्षा मंत्री का वर्चुअल संवाद
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे वर्चुअल माध्यम से सुबह 10 बजे से शैक्षिक संवाद करेंगे. शिक्षा मंत्री राजीव गांधी नवोदय विद्यालय स्थित वर्चुअल स्टूडियो के माध्यम से शैक्षिक संवाद करेंगे. इस कार्यक्रम में प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा के सभी जिला शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, उप शिक्षाधिकारी और प्रधानाचार्य उपस्थित रहेंगे. वर्चुअल संवाद के लिए 500 इंटर कॉलेजों में स्थापित स्मार्ट क्लास में स्थानीय विधायकों समेत अन्य जनप्रतिनिधियों को भी बुलाया जाएगा.
- कांग्रेस करेगी पीसी
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय देहरादून में दोपहर 12.15 बजे पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया है. राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव बल्लभ व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे.
- पर्यटकों के लिए खुलेगा FRI
वन अनुसंधान संस्थान (Forest Research Institute) को पर्यटकों के लिए कोविड प्रोटोकॉल के तहत आज से खोला जाएगा. प्रतिदिन 100 पर्यटकों के लिए एफआरआई कैंपस में आने की अनुमति दी गई है.
- बदल रहे हैं कई नियम
आज से आधार-पीएफ, जीएसटी, एलपीजी, चेक क्लीयरेंस सहित कई नियम बदल रहे हैं. आज से इम्प्लॉयी प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) ने सेक्शन 142, कोड ऑफ सोशल सिक्योरिटी के नियमों में बदलाव किया है, जिसकी वजह से अब आधार कार्ड और पीएफ अकाउंट को लिंक करना अनिवार्य हो गया है.
- डिफॉल्टर्स के लिए GSTR-1 दाखिल करने पर प्रतिबंध
गुड्स एंड सर्विस टैक्स नेटवर्क (GSTN) ने हाल ही में जानकारी दी थी कि केंद्रीय जीएसटी (CGST) नियमों का नियम-59 (6) 1 सितंबर, 2021 से लागू होगा, जिसके तहत GSTR-3B रिटर्न दाखिल नहीं करने वाले टैक्स पेयर्स अपना GSTR-1 रिटर्न भी दाखिल नहीं कर सकेंगे.
- गैस सिलेंडर के दाम में हो सकता है बदलाव
आज से LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है. हर महीने की पहली तारीख को सरकारी तेल कंपनियां LPG सिलेंडर की नई कीमतें तय करती हैं.
जानिए उत्तराखंड में आज क्या कुछ रहेगा खास - 125 रुपये का सिक्का
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 125 रुपये का सिक्का जारी करेंगे. खटीमा गोलीकांड की 27वीं बरसी पर मुख्यमंत्री धामी राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि देंगे. शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे आज वर्चुअल माध्यम से शैक्षिक संवाद करेंगे. वन अनुसंधान संस्थान पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...
news today
- 125 रुपये का सिक्का जारी करेंगे मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम साढ़े चार बजे श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद की 125वीं जयंती के अवसर पर 125 रुपये का एक विशेष स्मारक सिक्का जारी करेंगे और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभा को भी संबोधित करेंगे.
- खटीमा गोलीकांड की बरसी
खटीमा गोलीकांड की आज 27वीं बरसी है. खटीमा में मुख्यमंत्री धामी राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि देंगे. 1 सितंबर 1994 को हुए गोलीकांड में 7 राज्य आंदोलनकारियों की शहादत हुई थी.
- खटीमा में रहेंगे CM धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा दो दिवसीय दौरे पर हैं. मंगलवार को उन्होंने खटीमा में बहुउद्देशीय शिविर का उद्घाटन किया. सीएम धामी ने अधिकारियों को सरकार के तीन मूल बिंदु सरलीकरण, समाधान, निस्तारण पर फोकस कर अपनी कार्यप्रणाली को आगे बढ़ाने के लिए कहा.
- शिक्षा मंत्री का वर्चुअल संवाद
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे वर्चुअल माध्यम से सुबह 10 बजे से शैक्षिक संवाद करेंगे. शिक्षा मंत्री राजीव गांधी नवोदय विद्यालय स्थित वर्चुअल स्टूडियो के माध्यम से शैक्षिक संवाद करेंगे. इस कार्यक्रम में प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा के सभी जिला शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, उप शिक्षाधिकारी और प्रधानाचार्य उपस्थित रहेंगे. वर्चुअल संवाद के लिए 500 इंटर कॉलेजों में स्थापित स्मार्ट क्लास में स्थानीय विधायकों समेत अन्य जनप्रतिनिधियों को भी बुलाया जाएगा.
- कांग्रेस करेगी पीसी
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय देहरादून में दोपहर 12.15 बजे पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया है. राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव बल्लभ व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे.
- पर्यटकों के लिए खुलेगा FRI
वन अनुसंधान संस्थान (Forest Research Institute) को पर्यटकों के लिए कोविड प्रोटोकॉल के तहत आज से खोला जाएगा. प्रतिदिन 100 पर्यटकों के लिए एफआरआई कैंपस में आने की अनुमति दी गई है.
- बदल रहे हैं कई नियम
आज से आधार-पीएफ, जीएसटी, एलपीजी, चेक क्लीयरेंस सहित कई नियम बदल रहे हैं. आज से इम्प्लॉयी प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) ने सेक्शन 142, कोड ऑफ सोशल सिक्योरिटी के नियमों में बदलाव किया है, जिसकी वजह से अब आधार कार्ड और पीएफ अकाउंट को लिंक करना अनिवार्य हो गया है.
- डिफॉल्टर्स के लिए GSTR-1 दाखिल करने पर प्रतिबंध
गुड्स एंड सर्विस टैक्स नेटवर्क (GSTN) ने हाल ही में जानकारी दी थी कि केंद्रीय जीएसटी (CGST) नियमों का नियम-59 (6) 1 सितंबर, 2021 से लागू होगा, जिसके तहत GSTR-3B रिटर्न दाखिल नहीं करने वाले टैक्स पेयर्स अपना GSTR-1 रिटर्न भी दाखिल नहीं कर सकेंगे.
- गैस सिलेंडर के दाम में हो सकता है बदलाव
आज से LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है. हर महीने की पहली तारीख को सरकारी तेल कंपनियां LPG सिलेंडर की नई कीमतें तय करती हैं.