- ओएनजीसी में भर्तियां
ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने विभिन्न 12 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आज आवेदन की आखिरी तारीख है. फील्ड मेडिकल ऑफिसर के 6 पद, जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के 2 पद, मेडिकल ऑफिसर का 1 पद और विजिटिंग स्पेशलिस्ट के 3 पद खाली हैं.
- दिल्ली रहेंगे सीएम तीरथ
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज दिल्ली में कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. सीएम एम्स में भर्ती केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का हालचाल लेने भी जा सकते हैं.
- आगामी चुनाव पर भी चर्चा
अगले साल 2022 में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत दिल्ली में हैं. आज सीएम बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर सकते हैं.
- सभी चुनावी राज्यों की समीक्षा बैठक लेंगे नड्डा
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा यूपी-उत्तराखंड सहित आज उन 6 राज्यों की समीक्षा बैठक लेंगे. जहां अगले साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. सभी राज्यों को पूरी तैयारी के साथ आने के लिए कहा गया है.
- मौसम अलर्ट
राज्य के पर्वतीय जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है. पर्वतीय जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश, गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. मैदानी क्षेत्रों में भी कहीं कहीं हल्की से हल्की बारिश, गर्जन वाले बादल विकसित हो सकते हैं. देहरादून में आसमान में बादल छाए रहेंगे.
- कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए आवेदन
कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय केंद्र सरकार ने कुशल फ्रंट लाइन स्वास्थ्य कर्मियों की कमी के मद्देनजर 6 जॉब रोल में क्रैश कोर्स (लघु अवधि) संचालित करने का निर्णय लिया है. इसके तहत प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत योग्य अभ्यर्थियों को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. प्रशिक्षण के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज है.
- रूसी भाषा दिवस
संयुक्त राष्ट्र संघ हर साल 6 जून को संयुक्त राष्ट्र की छह आधिकारिक भाषाओं अरबी, रूसी, स्पेनिश, चीनी, अंग्रेजी और फ्रेंच में से प्रत्येक के इतिहास, संस्कृति और विकास के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए रूसी भाषा दिवस मनाता है. बहुभाषावाद और सांस्कृतिक विविधता का समर्थन करने और विकसित करने और संयुक्त राष्ट्र की सभी छह आधिकारिक भाषाओं की समानता बनाए रखने के लिए ये दिन सेलिब्रेट किया जाता है.
- कोरोना ग्राफ पर नजर
आज आने वाले कोरोना ग्राफ पर सरकार की नजर रहेगी, आज के आंकड़ों के आधार पर प्रदेश में चल रहे कर्फ्यू को लेकर ढिलाई पर विचार होगा.
- देहरादून में रहेंगे कौशिक
उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक आज देहरादून अपने सरकारी आवास यमुना कॉलोनी पर मौजूद रहेंगे और संगठन के लोगों से मुलाकात करेंगे.
जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - उत्तराखंड न्यूज टुडे
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत दिल्ली में कई केंद्रीय मंत्रियों से करेंगे मुलाकात. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 6 राज्यों की लेंगे समीक्षा बैठक. कोरोना ग्राफ पर रहेगी सरकार की नजर. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास..
news today
- ओएनजीसी में भर्तियां
ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने विभिन्न 12 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आज आवेदन की आखिरी तारीख है. फील्ड मेडिकल ऑफिसर के 6 पद, जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के 2 पद, मेडिकल ऑफिसर का 1 पद और विजिटिंग स्पेशलिस्ट के 3 पद खाली हैं.
- दिल्ली रहेंगे सीएम तीरथ
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज दिल्ली में कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. सीएम एम्स में भर्ती केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का हालचाल लेने भी जा सकते हैं.
- आगामी चुनाव पर भी चर्चा
अगले साल 2022 में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत दिल्ली में हैं. आज सीएम बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर सकते हैं.
- सभी चुनावी राज्यों की समीक्षा बैठक लेंगे नड्डा
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा यूपी-उत्तराखंड सहित आज उन 6 राज्यों की समीक्षा बैठक लेंगे. जहां अगले साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. सभी राज्यों को पूरी तैयारी के साथ आने के लिए कहा गया है.
- मौसम अलर्ट
राज्य के पर्वतीय जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है. पर्वतीय जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश, गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. मैदानी क्षेत्रों में भी कहीं कहीं हल्की से हल्की बारिश, गर्जन वाले बादल विकसित हो सकते हैं. देहरादून में आसमान में बादल छाए रहेंगे.
- कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए आवेदन
कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय केंद्र सरकार ने कुशल फ्रंट लाइन स्वास्थ्य कर्मियों की कमी के मद्देनजर 6 जॉब रोल में क्रैश कोर्स (लघु अवधि) संचालित करने का निर्णय लिया है. इसके तहत प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत योग्य अभ्यर्थियों को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. प्रशिक्षण के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज है.
- रूसी भाषा दिवस
संयुक्त राष्ट्र संघ हर साल 6 जून को संयुक्त राष्ट्र की छह आधिकारिक भाषाओं अरबी, रूसी, स्पेनिश, चीनी, अंग्रेजी और फ्रेंच में से प्रत्येक के इतिहास, संस्कृति और विकास के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए रूसी भाषा दिवस मनाता है. बहुभाषावाद और सांस्कृतिक विविधता का समर्थन करने और विकसित करने और संयुक्त राष्ट्र की सभी छह आधिकारिक भाषाओं की समानता बनाए रखने के लिए ये दिन सेलिब्रेट किया जाता है.
- कोरोना ग्राफ पर नजर
आज आने वाले कोरोना ग्राफ पर सरकार की नजर रहेगी, आज के आंकड़ों के आधार पर प्रदेश में चल रहे कर्फ्यू को लेकर ढिलाई पर विचार होगा.
- देहरादून में रहेंगे कौशिक
उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक आज देहरादून अपने सरकारी आवास यमुना कॉलोनी पर मौजूद रहेंगे और संगठन के लोगों से मुलाकात करेंगे.