18+ उम्र के लोगों की वैक्सीनेशन
आज एक मई से देश में 18 साल से अधिक उम्र वाले हर व्यक्ति के लिए वैक्सीनेशन ओपन हो जाएगा. हालांकि, वैक्सीन न पहुंच पाने को लेकर उत्तराखंड में इस पर संशय बना हुआ है.
![news today of uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11597381_pic-1.jpeg)
पूरे नैनीताल जिले में कर्फ्यू
नैनीताल जिला प्रशासन ने आज से पूरे जिले में अगले आदेश तक कोरोना कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किए हैं. इसके पहले नैनीताल जिले के हल्द्वानी नगर निगम, रामनगर और लालकुंआ शहर में तीन मई तक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया था, लेकिन अब इसे अगले आदेश तक पूरे जिले में लागू कर दिया गया है.
![news today of uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11597381_pic-2.jpg)
बदल जाएंगे गैस सिलिंडर के दाम
सरकारी तेल कंपनियां हर माह की एक तारीख को गैस सिलिंडर के दामों में बदलाव करती हैं. आज गैस के नए दाम तय किए जाएंगे. ऐसी स्थिति में गैस सिलिंडर के दाम बदल जाएंगे.
![news today of uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11597381_pic.jpg)
मजदूर दिवस आज
आज देशभर में मनाया जा रहा मजदूर दिवस. भारत में 1 मई 1923 को पहली बार मजदूर दिवस मनाया गया था जब हिंदुस्तान के लेबर किसान पार्टी और भारती मज़दूर किसान पार्टी के नेता कामरेड सिंगरावेलू चेट्यार ने समारोह का आयोजन किया था.
![news today of uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11597381_pic-5.jpg)
किसान-मजदूर एकता दिवस
तीनों कृषि कानून रद्द कराने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसान आज मई दिवस को किसान-मजदूर एकता दिवस के रूप में मनाएंगे. दिल्ली बॉर्डर सहित पंजाब-हरियाणा के कई स्थानों पर अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जाएगा.
![news today of uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11597381_pic-6.jpg)
आईपीएल मुकाबला
आज आईपीएल में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला होगा. दिल्ली में शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा मैच.
![news today of uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11597381_pic-7.jpeg)