किसान आंदोलन को 100 दिन
कृषि कानून के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के विरोध प्रदर्शन को आज 100 दिन पूरे. दिल्ली व दिल्ली सीमा के विभिन्न विरोध स्थलों को जोड़ने वाले केएमपी एक्सप्रेसवे पर 5 घंटे की नाकाबंदी करेंगे किसान. सुबह 11 से शाम 4 बजे के बीच जाम किया जाएगा.
काले झंडे लहराएंगे किसान
दिल्ली के अलावा शेष भारत व उत्तराखंड में किसान आंदोलन के समर्थन के लिए और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए घरों और कार्यालयों पर काले झंडे लहराए जाएंगे. संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रदर्शनकारियों से काली पट्टी बांधने का आह्वान किया है.
![news today uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10888104_pic-1.jpg)
रक्षा कमांडरों को संबोधित करेंगे पीएम
देश की रक्षा तैयारियों की समीक्षा के लिए गुजरात के केवड़िया में तीन दिनी सेना के कमांडरों की साझा बैठक का आज अंतिम दिन. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल इसमें शरीक होंगे. इस मौके पर पीएम मोदी रक्षा कमांडरों को संबोधित करेंगे.
गैरसैंण सत्र का छठा दिन
गैरसैंण बजट सत्र का आज छठा दिन. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा पेश बजट पर चर्चा रहेगी जारी.
![news today uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10888104_pic-8.jpg)
आम आदमी सेना का प्रदर्शन
उत्तराखंड सरकार के सालाना बजट के विरोध में आम आदमी सेना देहरादून में दोपहर 12 बजे एक प्रदर्शन करने जा रही है. बजट के विरोध में आम आदमी सेना सरकार का पुतला भी दहन करगी.
![news today uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10888104_pic-4.jpg)
हरदा का प्रदर्शन
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत दोपहर 12:30 बजे पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दामों पर करेंगे विरोध. ऑटो खींचकर प्रदर्शन करेंगे.
![news today uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10888104_pic-5.jpg)
नैनीताल अगेंस्ट ड्रग्स थीम पर क्रॉस कंट्री दौड़
समाज कल्याण विभाग द्वारा "नैनीताल अगेंस्ट ड्रग्स" थीम को लेकर पुरुष एवं महिला वर्ग के लिए 12 किलोमीटर की क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया जाएगा. दोनों वर्गों में प्रथम पांच आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया जाएगा. दौड़ का संचालन "रन टू लिव" संस्था द्वारा किया जाएगा.
![news today uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10888104_pic-3.jpg)
रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख
जेईई मेन (JEE Main 2021) मार्च सेशन के लिए परीक्षा फॉर्म रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आज. आधिकारिक पोर्टल jeemain.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
![news today uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10888104_pic-7.jpg)
विश्व पुस्तक मेला
नई दिल्ली में आज से शुरू हो रहा विश्व पुस्तक मेला. मेला का 29वां संस्करण 12 मार्च तक आयोजित किया जाएगा.
![news today uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10888104_pic-9.jpg)