- एयरो इंडिया 2021 का आगाज
भारत की रक्षा तकनीक और ताकत को दुनिया को दिखाने के लिए बेंगलुरु में 3 से 5 फरवरी तक होने वाला एयरो इंडिया 2021 आज से शुरू होगा. कोरोना काल में हो रहे इस एयरो शो में भारत की आत्मनिर्भरता का दमखम देखने को मिलेगा.एयरो इंडिया 2021 का आगाज. - सीएम त्रिवेंद्र का रुद्रप्रयाग दौरा
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज से रुद्रप्रयाग जिले के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. चमोली से प्रस्थान कर शाम 5 बजकर 10 मिनट पर अगस्त्यमुनि हेलीपैड पहुंचेंगे. यहां से तिलवाड़ा स्थित जीएमवीएन के गेस्ट हाउस पहुंचेंगे. रात्रि विश्राम जीएमवीएन गेस्ट हाउस में करेंगे.सीएम त्रिवेंद्र का रुद्रप्रयाग दौरा. - रुड़की में महापंचायत
उत्तराखंड के किसानों की कृषि कानूनों के विरोध में आज मंगलौर गुड़ मंडी में महापंचायत होगी. इस महापंचायत में किसान आंदोलन की आगे की रणनीति तय करेंगे. महापंचायत में भाकियू (टिकैत) के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत भी शामिल रहेंगे.रुड़की में महापंचायत. - सचिवालय का घेराव
प्रदेशभर के बीपीएड-एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार अपनी नियुक्तियां किए जाने की मांग को लेकर सचिवालय का घेराव करेंगे.सचिवालय का घेराव. - आईसीएआई जारी करेगा रिजल्ट
द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा नवंबर 2020 में आयोजित की गई सीए फाउंडेशन और सीए इंटरमीडिएट परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा आज होगी. icaiexam.icai.org या caresults.icai.org पर आप रिजल्ट देख पाएंगे.आईसीएआई जारी करेगा रिजल्ट.
जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - सीए फाउंडेशन और सीए इंटरमीडिएट परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा
बेंगलुरु में होने वाला एयरो इंडिया-2021 की शुरुआत आज से होगी. ये कार्यक्रम 3 फरवरी से 5 फरवरी तक आयोजित की जाएगी. इसके साथ ही सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत रुद्रप्रयाग के दौरे पर रहेंगे.
![जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास news-today-of-uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10471264-thumbnail-3x2-kskss.jpg?imwidth=3840)
जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास.
- एयरो इंडिया 2021 का आगाज
भारत की रक्षा तकनीक और ताकत को दुनिया को दिखाने के लिए बेंगलुरु में 3 से 5 फरवरी तक होने वाला एयरो इंडिया 2021 आज से शुरू होगा. कोरोना काल में हो रहे इस एयरो शो में भारत की आत्मनिर्भरता का दमखम देखने को मिलेगा.एयरो इंडिया 2021 का आगाज. - सीएम त्रिवेंद्र का रुद्रप्रयाग दौरा
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज से रुद्रप्रयाग जिले के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. चमोली से प्रस्थान कर शाम 5 बजकर 10 मिनट पर अगस्त्यमुनि हेलीपैड पहुंचेंगे. यहां से तिलवाड़ा स्थित जीएमवीएन के गेस्ट हाउस पहुंचेंगे. रात्रि विश्राम जीएमवीएन गेस्ट हाउस में करेंगे.सीएम त्रिवेंद्र का रुद्रप्रयाग दौरा. - रुड़की में महापंचायत
उत्तराखंड के किसानों की कृषि कानूनों के विरोध में आज मंगलौर गुड़ मंडी में महापंचायत होगी. इस महापंचायत में किसान आंदोलन की आगे की रणनीति तय करेंगे. महापंचायत में भाकियू (टिकैत) के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत भी शामिल रहेंगे.रुड़की में महापंचायत. - सचिवालय का घेराव
प्रदेशभर के बीपीएड-एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार अपनी नियुक्तियां किए जाने की मांग को लेकर सचिवालय का घेराव करेंगे.सचिवालय का घेराव. - आईसीएआई जारी करेगा रिजल्ट
द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा नवंबर 2020 में आयोजित की गई सीए फाउंडेशन और सीए इंटरमीडिएट परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा आज होगी. icaiexam.icai.org या caresults.icai.org पर आप रिजल्ट देख पाएंगे.आईसीएआई जारी करेगा रिजल्ट.