- PM मोदी स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2020 कार्यक्रम को करेंगे संबोधित
दुनिया के सबसे बड़े स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के चौथे संस्करण के ग्रैंड फिनाले का आयोजन 1 से 3 अगस्त तक होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ग्रैंड फिनाले के प्रतिभागियों के साथ संवाद करेंगे. यह कार्यक्रम अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद यानी AICTE नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है.
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात करेंगे सतपाल महाराज
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज आज दिल्ली में रहेंगे. जहां वो केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात करेंगे. इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर बातचीत कर सकते हैं.
- मदन कौशिक कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात
शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक आज हरिद्वार में रहेंगे. जहां वो कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. वहीं, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय आज देहरादून में रहेंगे. अपने विभागों के कामों को निपटाएंगे.
- आज मनाया जाएगा ईद-उल-जुहा का त्योहार
एक अगस्त यानि आज ईद-उल-जुहा (बकरीद) मनाई जाएगी. ईद के मौके पर शांति व्यवस्था और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही सरकार के गाइडलाइन को सख्ती से पालन करने को कहा गया है.
- DM आपदा राहत कार्यों की करेंगे समीक्षा
पिथौरागढ़ में जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे आपदा राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे. मुनस्यारी के गैला गांव में भूस्खलन की चपेट में आने से एक परिवार के 3 लोग जिंदा दफन हो गए. टांगा में बादल फटने से 11 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि, धामी गांव में भूस्खलन के चलते मां-बेटे मलबे में दब गए. उधर, गूटी गांव में भारी बोल्डर की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई.
- आपदाग्रस्त क्षेत्रों में आज भी जारी रहेगा रेस्क्यू अभियान
पिथौरागढ़ के मुनस्यारी तहसील के आपदाग्रस्त क्षेत्रों में फंसे लोगों को रेस्क्यू अभियान आज भी जारी रहेगा. बता दें कि मुनस्यारी के विभिन्न स्थानों पर बादल फटने से भारी तबाही हुई है. कई लोग बेघर हो गए हैं तो कई लोग इस आपदा में जान गंवा चुके हैं.
- पालिका प्रशासन बाटेंगा राशन और सैनिटाइजेशन किट
मसूरी में नगर पालिका प्रशासन नेस्ले इंडिया के सहयोग से कर्मचारियों को राशन और सैनिटाइजेशन के किट बांटेगा. मसूरी में भी कोरोना के केस मिले हैं. ऐसे में सैनिटाइजेशन भी किया जा रहा है.
- आज से लागू होगा अनलॉक-3
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अनलॉक 3 की गाइडलाइंस जारी कर दी है. इस गाइडलाइंस के मुताबिक बाहरी गतिविधियियों को काफी हद तक खोला जाएगा. साथ ही कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी हिस्सों में नाइट कर्फ्यू भी हटाया जाएगा. स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान 31 अगस्त तक बंद रहेंगे.
जानिए आज देश और प्रदेश में क्या कुछ रहेगा खास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2020 कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. सतपाल महाराज आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से करेंगे मुलाकात. आज देश भर में बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास.
news today
- PM मोदी स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2020 कार्यक्रम को करेंगे संबोधित
दुनिया के सबसे बड़े स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के चौथे संस्करण के ग्रैंड फिनाले का आयोजन 1 से 3 अगस्त तक होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ग्रैंड फिनाले के प्रतिभागियों के साथ संवाद करेंगे. यह कार्यक्रम अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद यानी AICTE नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है.
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात करेंगे सतपाल महाराज
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज आज दिल्ली में रहेंगे. जहां वो केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात करेंगे. इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर बातचीत कर सकते हैं.
- मदन कौशिक कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात
शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक आज हरिद्वार में रहेंगे. जहां वो कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. वहीं, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय आज देहरादून में रहेंगे. अपने विभागों के कामों को निपटाएंगे.
- आज मनाया जाएगा ईद-उल-जुहा का त्योहार
एक अगस्त यानि आज ईद-उल-जुहा (बकरीद) मनाई जाएगी. ईद के मौके पर शांति व्यवस्था और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही सरकार के गाइडलाइन को सख्ती से पालन करने को कहा गया है.
- DM आपदा राहत कार्यों की करेंगे समीक्षा
पिथौरागढ़ में जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे आपदा राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे. मुनस्यारी के गैला गांव में भूस्खलन की चपेट में आने से एक परिवार के 3 लोग जिंदा दफन हो गए. टांगा में बादल फटने से 11 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि, धामी गांव में भूस्खलन के चलते मां-बेटे मलबे में दब गए. उधर, गूटी गांव में भारी बोल्डर की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई.
- आपदाग्रस्त क्षेत्रों में आज भी जारी रहेगा रेस्क्यू अभियान
पिथौरागढ़ के मुनस्यारी तहसील के आपदाग्रस्त क्षेत्रों में फंसे लोगों को रेस्क्यू अभियान आज भी जारी रहेगा. बता दें कि मुनस्यारी के विभिन्न स्थानों पर बादल फटने से भारी तबाही हुई है. कई लोग बेघर हो गए हैं तो कई लोग इस आपदा में जान गंवा चुके हैं.
- पालिका प्रशासन बाटेंगा राशन और सैनिटाइजेशन किट
मसूरी में नगर पालिका प्रशासन नेस्ले इंडिया के सहयोग से कर्मचारियों को राशन और सैनिटाइजेशन के किट बांटेगा. मसूरी में भी कोरोना के केस मिले हैं. ऐसे में सैनिटाइजेशन भी किया जा रहा है.
- आज से लागू होगा अनलॉक-3
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अनलॉक 3 की गाइडलाइंस जारी कर दी है. इस गाइडलाइंस के मुताबिक बाहरी गतिविधियियों को काफी हद तक खोला जाएगा. साथ ही कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी हिस्सों में नाइट कर्फ्यू भी हटाया जाएगा. स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान 31 अगस्त तक बंद रहेंगे.