- अल्मोड़ा में सांसद अजय टम्टा करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र के सांसद अजय टम्टा आज दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इस दौरान केंद्र सरकार के दो साल के कार्यकाल पूरा होने पर सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे.
- आज मनाया जाएगा विश्व पर्यावरण दिवस
हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसे मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक इस बार की थीम 'समय और प्रकृति' है. हालांकि, इस साल पर्यावरण दिवस लॅाकडाउन के चलते बीते सालों से अलग होगा. क्योंकि, लॉकडाउन में वातावरण काफी शुद्ध हुआ है. ऐसे में कह सकते हैं लॉकडाउन पर्यावरण के लिए संजीवनी साबित हुई है. जबकि, प्रदूषण के स्तर में भारी गिरावट आई है.
- निरंजनपुर मंडी बंद, हनुमान चौक पर स्थित पुरानी सब्जी मंडी का वैकल्पिक तौर होगा इस्तेमाल
निरंजनपुर मंडी को 11 जून तक सील किया गया है. मंडी का काम चलता रहे, उसके लिए देहरादून के हनुमान चौक के पास पुरानी सब्जी मंडी को वैकल्पिक तौर इस्तेमाल किया जाएगा.
- हल्द्वानी में बायोडायवर्सिटी पार्क का उद्घाटन
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर वन विभाग की तैयार किए सबसे बड़े बायोडायवर्सिटी पार्क का उद्घाटन किया जाएगा. यह पार्क प्रदेश का विशेष महत्व और अलग तरह का बायोडायवर्सिटी पार्क होगा.
- उत्तराखंड में भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी
उत्तराखंड में आज मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आएगा. मौसम विभाग ने प्रदेश के पहाड़ी जिलों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. जबकि, मैदानी जिलों में भी तेज हवाओं के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. बारिश की वजह से कई जगहों पर रास्ते भी बंद होने का खतरा है.
जानिए उत्तराखंड में आज क्या कुछ रहेगा खास - विश्व पर्यावरण दिवस
आज विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाएगा. साथ ही मौसम विभाग ने पहाड़ी जिलों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. जानिए आज क्या रहेगा खास.
न्यूज टुडे
- अल्मोड़ा में सांसद अजय टम्टा करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र के सांसद अजय टम्टा आज दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इस दौरान केंद्र सरकार के दो साल के कार्यकाल पूरा होने पर सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे.
- आज मनाया जाएगा विश्व पर्यावरण दिवस
हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसे मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक इस बार की थीम 'समय और प्रकृति' है. हालांकि, इस साल पर्यावरण दिवस लॅाकडाउन के चलते बीते सालों से अलग होगा. क्योंकि, लॉकडाउन में वातावरण काफी शुद्ध हुआ है. ऐसे में कह सकते हैं लॉकडाउन पर्यावरण के लिए संजीवनी साबित हुई है. जबकि, प्रदूषण के स्तर में भारी गिरावट आई है.
- निरंजनपुर मंडी बंद, हनुमान चौक पर स्थित पुरानी सब्जी मंडी का वैकल्पिक तौर होगा इस्तेमाल
निरंजनपुर मंडी को 11 जून तक सील किया गया है. मंडी का काम चलता रहे, उसके लिए देहरादून के हनुमान चौक के पास पुरानी सब्जी मंडी को वैकल्पिक तौर इस्तेमाल किया जाएगा.
- हल्द्वानी में बायोडायवर्सिटी पार्क का उद्घाटन
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर वन विभाग की तैयार किए सबसे बड़े बायोडायवर्सिटी पार्क का उद्घाटन किया जाएगा. यह पार्क प्रदेश का विशेष महत्व और अलग तरह का बायोडायवर्सिटी पार्क होगा.
- उत्तराखंड में भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी
उत्तराखंड में आज मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आएगा. मौसम विभाग ने प्रदेश के पहाड़ी जिलों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. जबकि, मैदानी जिलों में भी तेज हवाओं के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. बारिश की वजह से कई जगहों पर रास्ते भी बंद होने का खतरा है.