ऋषिकेश: हरिद्वार-देहरादून नेशनल हाईवे चौड़ीकरण का काम अभी पूरा भी नहीं हुआ है, लेकिन नेपाली फार्म फ्लाईओवर पर पहली बरसात में ही खामी नजर आने लगी है, जिससे निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं. हालांकि, अधिकारियों ने इसे छोटी कमी बताया है और दलील दे रहे है कि नए पुल में इस तरह की दिक्कतें आती हैं.
दरअसल, बुधवार को नेपाली फार्म फ्लाईओवर पर एक जगह डामर बैठ गया, जिससे उक्त स्थान पर गड्ढा बना गया. इसकी तस्वीर लेकर स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. फोटो वायरल होते ही निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े होने शुरू हुए. इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश सेतु निर्माण के अधिकारियों तक भी पहुंची. तत्काल अधिकारियों ने संबंधित निर्माण एजेंसी के माध्यम से गड्ढे की मरम्मत करा कर उसे भर दिया.
पढ़ें- सवालों के घेरे में जीरो टॉलरेंस सरकार, 3 साल में ही 'मिट्टी' में मिला बडासी पुल का हिस्सा
इस बारे में जब सहायक अभियंता ओपी राम ने बात की गई तो उन्होंने कहा कि बारिश में इस तरह की परेशानी होती है. पुल नया बना है, जिसकी वजह से गड्ढा बना. निगम ने गड्ढे की मरम्मत करा दी है. इसके साथ ही पूरी कोशिश की जा रही है कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं सामने न आएं. गुणवत्ता का पूरा ख्याल रहा जा रहा है. बावजूद कही लापरवाही मिलती है, तो संबंधित निर्माण एजेंसी पर भी सख्त एक्शन लिया जाएगा.