देहरादून: वैश्विक महामारी कोरोना के चलते देहरादून समेत अन्य जिलों में न्यू ईयर पार्टी पर रोक लगा दी गई है. ऐसे में प्रदेश के तमाम पर्यटन से जुड़े व्यवसाय थोड़ी राहत की मांग कर रहे हैं. जिसे देखते हुए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने हितधारकों को आवश्यक छूट प्रदान करने के लिए अधिकारियों से बातचीत भी शुरू कर दी है. ताकि हर साल की तरह इस साल भी पर्यटक न्यू ईयर पार्टी के लिए उत्तराखंड आ सकें.
उत्तराखंड राज्य हमेशा से ही पर्यटकों के लिए न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा है. उत्तराखंड के देहरादून, मसूरी, ऋषिकेश, नैनीताल समेत अन्य पर्वतीय क्षत्रों में पर्यटक नए साल का जश्न मनाने आते हैं. हालांकि, नए साल पर पार्टियों को प्रतिबंधित करने के नए दिशा-निर्देशों ने बड़े पैमाने पर पर्यटन उद्योग से जुड़े व्यापारियों को प्रभावित किया है.
पढ़ें- करोड़ों का मुफ्त पानी पी गए सरकारी महकमे, जल संस्थान करेगा कार्रवाई
वहीं, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि हम हितधारकों को आवश्यक छूट प्रदान करने के लिए अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे हैं. वर्तमान में लगे प्रतिबंध बड़े पैमाने पर पर्यटन उद्योग के वित्त को प्रभावित करेंगी. हालांकि, हमें नहीं भूलना चाहिए, महामारी अभी खत्म नहीं हुई है. यह बहुत महत्वपूर्ण है कि राज्य में आने वाले सभी पर्यटक और व्यापारी कोविड के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए नए साल का जश्न मनाएं.
पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि वर्तमान दिशा-निर्देशों में छूट निश्चित रूप से पर्यटन उद्योग के लिए सहायक होगी. हालांकि, हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि राज्य में आने वाले पर्यटक सभी सावधानियों का सख्ती से पालन करें.
वहीं, उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी ने कहा कि नए साल का जश्न मनाने के लिए काफी अच्छी बुकिंग मिल रही है, लेकिन नए दिशा-निर्देशों के कारण ये सभी दुविधा में हैं. ऐसे में राज्य सरकार कुछ छूट दें जिससे सभी नए साल का जश्न मना सकें.